मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 अक्टूबर को मुंबई में सालाना आम बैठक (AGM) कराने की पुष्टि की है. बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा भेजी गई सूचना में यह जानकारी दी गई है. बैठक में बोर्ड के पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव पर भी बात की जाएगी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में भारत के प्रतिनिधि का चयन भी होगा.
फिलहाल दो उम्मीदवार दौड़ में हैं जिनमें 77 साल के पूर्व दिग्गज प्रशासक एन श्रीनिवासन और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली शामिल हैं. बैठक के एजेंडे में 29 बिंदु हैं. भारतीय क्रिकेटर संघ से शीर्ष परिषद में दो प्रतिनिधियों (एक महिला और एक पुरुष) का चयन होगा.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: कार्तिक और पंत दोनों को भारत की एकादश टीम में देखना चाहते हैं पोंटिंग