नई दिल्ली : इंडियन विमेंस टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर अपने एग्रेसिव रवैये के चलते किसी मुसीबत में फंस सकती हैं. उन्होंने एक अवॉर्ड सेरेमनी में अंपायरों की आलोचना की है. इस तरह से टिप्पणी करना कहीं हरमनप्रीत कौर को महंगा न पड़ जाए. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हरमनप्रीत पर एक्शन लेने का मूड बना रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कौर को अपनी इस हरकत के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. यह मामला पूरी तरह बांग्लादेश के लास्ट और तीसरे वनडे मैच से जुड़ा है.
शनिवार 22 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला टाई होने पर भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाराजगी जाहिर की है. इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने अंपायरों की आलोचना करते हुए एक बयान दिया था. इसके चलते बीसीसीआई अब हरमनप्रीत पर 2 मैचों के लिए बैन लगा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो कौर एशियन गेम्स के शुरुआती मैचों से दूर रहेंगी यानी खेल नहीं पाएंगी. हरमनप्रीत कौर के आगबबूला होने के पीछे एक वजह है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में कौर को नाहिदा अख्तर की बॉल पर अपंयार ने पगबाधा आउट दिया था. इसके बाद कौर का कहना था कि बॉल उनके बैट के निचले हिस्से में लगी थी. लेकिन अपंयार तो अपना फैसला सुना चुके थे. इसके चलते पवेलियन लौटने से पहले कौर अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाईं और स्टंप पर सारा गुस्सा निकाल दिया.
हरमनप्रीत कौर ने अवॉर्ड वितरण समारोह में अंपायरों को आड़े हाथ लेते हुए यह कह दिया था कि दोनों टीमों के साथ ट्रॉफी सेरेमनी में अंपायरों को हिस्सा लेना चाहिए. हरमनप्रीत के इस व्यवहार की वजह से बांग्लादेश की कप्तान निगार सुलताना टीम के साथ वहां से लौट गई थी. निगार सुलताना ने हरमनप्रीत कौर को शिष्टाचार सीखने की नसीहत दे डाली. एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने कहा है कि हरमनप्रीत कौर पर खेल के सामान को डैमेज करने और मैच अधिकारियों की आलोचना करने के आरोप लगाए गए हैं. इसके चलते ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि BCCI यह भी चर्चा कर रहा है कि हरमनप्रीत के खाते में 3 डिमैरिट अंक जोड़े जाए या 4.
खेल की खबरें पढ़ें : |