ETV Bharat / sports

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया टीम की बढ़ी मुश्किलें, मैट रेनशॉ दूसरे दिन मैच से बाहर - Nagpur Test Match

भारत और ऑस्ट्रेलिया ( IND vs AUS ) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में छह साल बाद टेस्ट सीरीज खेल रही है.

Matthew Renshaw has been sent for a precautionary scan
Matthew Renshaw
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 11:38 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 12:02 PM IST

नागपुर : 16वीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत में खेली जा रही है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. रविद्र जडेजा की फिरकी में कंगारू ऐसे फंसे की 177 रन पर ढेर हो गए. जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए जिसके बाद वो पांच विकेट हॉल में शामिल हो गए. ये उनका 11वां पांच विकेट हॉल था. आज जब खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया खेमे से एक बुरी खबर आई.

दूसरे दिन मैट रेनशॉ हुए बाहर
आज नागपुर टेस्ट मैच ( Nagpur Test Match ) का दूसरा दिन है. लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैट रेनशॉ ( Matthew Renshaw ) को दाहिने घुटने पर एहतियाती स्कैन के लिए भेजा गया है. रेनशॉ ने दूसरे दिन वार्म अप से पहले दाहिने घुटने में कुछ दर्द का अनुभव किया. उन्होंन वार्म अप किया हालांकि, जब खेल शुरू हुआ तो वह मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह एश्टन एगर को शामिल किया गया. रेनशॉ ने पहले सत्र के बीच में स्कैन के लिए जाने से पहले घुटने पर बर्फ लगा रखी थी.

इसे भी पढ़ें- IND VS AUS : मर्फी की फिरकी में फंस रहे भारतीय खिलाड़ी, ले चुके तीन विकेट

रेनशॉ पहली पारी में नहीं खोल पाए थे खाता
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज मैट रेनशॉ ( Matthew Renshaw ) पहली पारी में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. उन्हें रविद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) ने आउट किया था. वो जडेजा की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे. रेनशॉ ने अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 21 पारियों में 641 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर 184 है.

नागपुर : 16वीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत में खेली जा रही है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. रविद्र जडेजा की फिरकी में कंगारू ऐसे फंसे की 177 रन पर ढेर हो गए. जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए जिसके बाद वो पांच विकेट हॉल में शामिल हो गए. ये उनका 11वां पांच विकेट हॉल था. आज जब खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया खेमे से एक बुरी खबर आई.

दूसरे दिन मैट रेनशॉ हुए बाहर
आज नागपुर टेस्ट मैच ( Nagpur Test Match ) का दूसरा दिन है. लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैट रेनशॉ ( Matthew Renshaw ) को दाहिने घुटने पर एहतियाती स्कैन के लिए भेजा गया है. रेनशॉ ने दूसरे दिन वार्म अप से पहले दाहिने घुटने में कुछ दर्द का अनुभव किया. उन्होंन वार्म अप किया हालांकि, जब खेल शुरू हुआ तो वह मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह एश्टन एगर को शामिल किया गया. रेनशॉ ने पहले सत्र के बीच में स्कैन के लिए जाने से पहले घुटने पर बर्फ लगा रखी थी.

इसे भी पढ़ें- IND VS AUS : मर्फी की फिरकी में फंस रहे भारतीय खिलाड़ी, ले चुके तीन विकेट

रेनशॉ पहली पारी में नहीं खोल पाए थे खाता
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज मैट रेनशॉ ( Matthew Renshaw ) पहली पारी में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. उन्हें रविद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) ने आउट किया था. वो जडेजा की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे. रेनशॉ ने अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 21 पारियों में 641 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर 184 है.

Last Updated : Feb 10, 2023, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.