नई दिल्ली: वनडे क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाजों का बोलबाला देखा जाता है. इस 50 ओवर के खेल में बल्लेबाजों के ऊपर तेजी से रन बनाने का कोई दबाव नहीं होता है इसलिए वो आराम से समय लेकर अपना गेम खेल सकते हैं. विश्व क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज पैदा हुए हैं जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इनमें से कई बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाए हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं.
-
Shai Hope matches Viv Richards and Virat Kohli 🔥 #WIvENG pic.twitter.com/QffP51MO6N
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shai Hope matches Viv Richards and Virat Kohli 🔥 #WIvENG pic.twitter.com/QffP51MO6N
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 3, 2023Shai Hope matches Viv Richards and Virat Kohli 🔥 #WIvENG pic.twitter.com/QffP51MO6N
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 3, 2023
1 - बाबर आजम - वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं. बाबर आजम ने 97 वनडे पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए हैं. बाबर के नाम वनडे में 117 मैचों की 114 पारियों में 19 शतक और 32 अर्धशतकों के साथ 5729 रन दर्ज हैं.
2 - हाशिम आमला - साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम आमला सबसे तेज पांच हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. आमला ने वनडे क्रिकेट की 101 पारियों में 5000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने वनडे में 181 मैचों की 178 पारियों में 27 शतक और 39 अर्धशतकों के साथ 8113 रन बनाए हैं.
3 - विव रिचर्ड्स - वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स दुनिया के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. रिचर्ड्स ने 114 पारियों में 5000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने वनडे फॉर्मे के 187 मैचों की 167 पारियों में 11 शतक और 45 अर्धशतकों के साथ 6721 रन बनाए हैं.
4 - विराट कोहली - भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं. विराट ने 114 पारियां 5000 रन पूरे करने के लिए ली हैं. उन्होंने 292 मैचों की 280 पारियों में 50 शतक और 72 अर्धशकतों की मदद से 13848 रन बनाए हैं.
5 - शाई होप - वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 पर वेस्टइंडीज के शाई होप काबिज हैं. उन्होंने 5000 रन पूरे करने के लिए 114 पारियां लीं हैं. उनके नाम 119 मैचों की 114 पारियों में 16 शतक और 24 अर्धशतकों के साथ 5049 रन दर्ज हैं. उन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे किए हैं.