ETV Bharat / sports

Women T20 World Cup : बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की स्क्वाड - Women T20 World Cup

महिला टी20 विश्व कप का पांचवां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका ( Bangladesh vs Sri Lanka ) के बीच खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है. वहीं, बांग्लादेश की टीम अपना पहला मुकाबला खेलेगी.

BANGLADESH Vs SRI LANKA T20 World Cup 2023
Women T20 World Cup
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 12:49 PM IST

नई दिल्ली : 8वां महिला विश्व कप साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है. आज रात बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. मैच केप टाउन में न्यूलैंड्स मैदान पर देर रात 10 : 30 बजे शुरू होगा. श्रीलंका ने पहले मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. इस मैदान पर महिला टी20 के 6 मैच खेले गए हैं. इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम एक मुकाबला जीती है.

हेड टू हेड
बांग्लादेश और श्रीलंका ( Bangladesh vs Sri Lanka ) के बीच पिछले पांच मुकाबलों में श्रीलंका का दबदबा रहा है. श्रीलंका ने पांचों मुकाबलों में बांग्लादेश को हराया है. श्रीलंका विश्व रैंकिंग में 8वें नंबर पर है तो बांग्लादेश की टीम 9वें नंबर पर है. केप टाउन में बारिश के कोई आसार नहीं है. मौसफ साफ रहेगा और तपमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. रात को बादल छाऐंगे. रात को ओस गिरने की संभावना है.

श्रीलंका की टीम :
चमारी अथापथु ( कप्तान ), ओशादी रणसिंघे, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, विस्मी गुणरत्ने, तारिका सेवंडी, अमा कंचना, सत्या संदीपनी.

इसे भी पढ़ें- Most test cricket sixes : मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजी में बनाया रिकॉर्ड, विराट-युवराज-केएल राहुल से निकले आगे

बांग्लादेश की टीम :
निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), मारूफा अख्तर, फहिमा खातून, सलमा खातून, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, रुमाना अहमद, लता मोंडोल, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, सोभना मोस्तरी, फरगना हक कनिष्ठा.

नई दिल्ली : 8वां महिला विश्व कप साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है. आज रात बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. मैच केप टाउन में न्यूलैंड्स मैदान पर देर रात 10 : 30 बजे शुरू होगा. श्रीलंका ने पहले मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. इस मैदान पर महिला टी20 के 6 मैच खेले गए हैं. इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम एक मुकाबला जीती है.

हेड टू हेड
बांग्लादेश और श्रीलंका ( Bangladesh vs Sri Lanka ) के बीच पिछले पांच मुकाबलों में श्रीलंका का दबदबा रहा है. श्रीलंका ने पांचों मुकाबलों में बांग्लादेश को हराया है. श्रीलंका विश्व रैंकिंग में 8वें नंबर पर है तो बांग्लादेश की टीम 9वें नंबर पर है. केप टाउन में बारिश के कोई आसार नहीं है. मौसफ साफ रहेगा और तपमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. रात को बादल छाऐंगे. रात को ओस गिरने की संभावना है.

श्रीलंका की टीम :
चमारी अथापथु ( कप्तान ), ओशादी रणसिंघे, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, विस्मी गुणरत्ने, तारिका सेवंडी, अमा कंचना, सत्या संदीपनी.

इसे भी पढ़ें- Most test cricket sixes : मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजी में बनाया रिकॉर्ड, विराट-युवराज-केएल राहुल से निकले आगे

बांग्लादेश की टीम :
निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), मारूफा अख्तर, फहिमा खातून, सलमा खातून, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, रुमाना अहमद, लता मोंडोल, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, सोभना मोस्तरी, फरगना हक कनिष्ठा.

Last Updated : Feb 12, 2023, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.