ETV Bharat / sports

Bangladesh vs New Zealand: चौथे दिन कीवी टीम ने 5 विकेट खोकर 147 रन बनाए - टेस्ट मैच

पहले टेस्ट के चौथे दिन टीम न्यूजीलैंड ने 63 ओवर में पांच विकेट खोकर 147 रन बनाए. वहीं, बांग्लादेश टीम के गेंदबाज एबादत हुसैन ने 17 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिए.

Bangladesh vs New Zealand  Bangladesh Cricket News  New Zealand Cricket News  Sports News  Kiwi team  बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड  टेस्ट मैच  खेल समाचार
Bangladesh vs New Zealand
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 2:49 PM IST

माउंट माउंगानुई: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन बल्लेबाज विल यंग ने पारी में अर्धशतक लगाते हुए शानदार तरीके से 172 गेंदों में सात चौके लगाकर 69 रन बनाए. यंग गेंदबाज हुसैन के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए. सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 14 रन बनाकर तस्किन अहमद की गेंद का शिकार हुए.

कॉनवे ने पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए 122 रन बनाए थे. वहीं, उन्होंने दूसरी पारी में 13 रन बनाए और हुसैन के ओवर में कैच थमा बैठे. हेनरी निकोलस और टॉम ब्लनडल ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और शून्य रन पर हुसैन के ओवर में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. वहीं, रॉस टेलर (37) और रचिंद्र रविंद्र (6) रन पर क्रीज पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: मैदान के भीतर और बाहर कई मसलों से जूझ रहे कोहली की परेशानियां बढ़ाई पीठ की तकलीफ ने

वहीं, तीसरे दिन के मैच समाप्त होने तक बांग्लादेश छह विकेट खोकर 401 रन पर थी. चौथे दिन पारी में टीम ने 57 रन और जोड़े, जिसमें टीम ने अपनी पहली पारी में दस विकेट खोकर 458 रन बनाए. टीम के बल्लेबाजों ने पारी की शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज शहदमान इसलाम (22), दूसरे नंबर के बल्लेबाज जॉय ने 228 गेंदों में 78 रन ठोके. शांटो ने 109 गेंदों में 64 रन बनाए, मोमिनुल (88), लिटन दास (86), यासिर अली ने 26 और महेदी हसन ने 99 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली. सभी टीम के बल्लबाजों के प्रदर्शन से टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में दस विकेट खोकर 328 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: पूर्णकालिक मुख्य कोच की भूमिका नहीं निभा सकता: सकलैन ने PCB से कहा

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड 328/10 और 147/5; 63 ओवर में (विल यंग 69, रॉस टेलर 37; एबादत हुसैन 4/39.

बांग्लादेश 458/10 (महमदुल हसन जॉय 78, नजमुल हुसैन शांतो 64, मोमिनुल हक 88, लिटन दास 86, मेहदी हसन मिराज 47; ट्रेट बोल्ट 4/85).

माउंट माउंगानुई: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन बल्लेबाज विल यंग ने पारी में अर्धशतक लगाते हुए शानदार तरीके से 172 गेंदों में सात चौके लगाकर 69 रन बनाए. यंग गेंदबाज हुसैन के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए. सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 14 रन बनाकर तस्किन अहमद की गेंद का शिकार हुए.

कॉनवे ने पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए 122 रन बनाए थे. वहीं, उन्होंने दूसरी पारी में 13 रन बनाए और हुसैन के ओवर में कैच थमा बैठे. हेनरी निकोलस और टॉम ब्लनडल ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और शून्य रन पर हुसैन के ओवर में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. वहीं, रॉस टेलर (37) और रचिंद्र रविंद्र (6) रन पर क्रीज पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: मैदान के भीतर और बाहर कई मसलों से जूझ रहे कोहली की परेशानियां बढ़ाई पीठ की तकलीफ ने

वहीं, तीसरे दिन के मैच समाप्त होने तक बांग्लादेश छह विकेट खोकर 401 रन पर थी. चौथे दिन पारी में टीम ने 57 रन और जोड़े, जिसमें टीम ने अपनी पहली पारी में दस विकेट खोकर 458 रन बनाए. टीम के बल्लेबाजों ने पारी की शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज शहदमान इसलाम (22), दूसरे नंबर के बल्लेबाज जॉय ने 228 गेंदों में 78 रन ठोके. शांटो ने 109 गेंदों में 64 रन बनाए, मोमिनुल (88), लिटन दास (86), यासिर अली ने 26 और महेदी हसन ने 99 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली. सभी टीम के बल्लबाजों के प्रदर्शन से टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में दस विकेट खोकर 328 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: पूर्णकालिक मुख्य कोच की भूमिका नहीं निभा सकता: सकलैन ने PCB से कहा

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड 328/10 और 147/5; 63 ओवर में (विल यंग 69, रॉस टेलर 37; एबादत हुसैन 4/39.

बांग्लादेश 458/10 (महमदुल हसन जॉय 78, नजमुल हुसैन शांतो 64, मोमिनुल हक 88, लिटन दास 86, मेहदी हसन मिराज 47; ट्रेट बोल्ट 4/85).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.