ETV Bharat / sports

ICC Womens ODI Rankings : विमेंस वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जलवा, एश्ले गार्डनर को तगड़ा फायदा - आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार

Ashleigh Gardner ICC Womens ODI Rankings : ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर एश्ले गार्डनर को आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का तगड़ा फायदा हुआ है. आईसीसी ने महिला वनडे रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी है.

Ashleigh Gardner
Ashleigh Gardner
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 10:56 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी ने महिला वनडे रैंकिंग की ताजा लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बड़ी बढ़त मिली है. डबलिन में वनडे सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम ने आयरलैंड पर 2-0 से जीत हासिल की है. इसका सीधा फायदा ऑस्ट्रेलिया को ICC रैंकिंग में मिला है. वनडे रैंकिंग की लिस्ट में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इसमें सबसे ज्यादा बढ़त स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को मिली है. इस सीरीज में गार्डनर ने 4 विकेट झटके थे और वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज थीं.

एश्ले गार्डनर ने अपने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने एक पारी में 65 रन स्कोर किए. 26 साल की गार्डनर तीनों रैंकिंग कैटेगरी में अपने करियर की सर्वाधिक रेटिंग पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर गार्डरन ने जून 2023 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार भी जीता है. वहीं, बल्लेबाजों की सूची में गार्डनर ने 21वें से 16वें और 579 रेटिंग अंकों के साथ पांच स्थान की छलांग लगाई है. जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गईं.

उनकी टीम की साथी एनाबेल सदरलैंड और फीबी लीचफील्ड ने तीसरे मैच में अपनी 10 विकेट की जीत में एक-एक शतक जमाया और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 36वीं (418 अंकों के साथ 13 पायदान ऊपर) और 51वीं (357 अंकों के साथ 22 पायदान ऊपर) पर पहुंच गए. एलिसे पेरी की 99 गेंदों में 91 रनों की पारी ने उन्हें 686 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजों के बीच आठवें स्थान पर पहुंचा दिया. जो उनके पिछले सातवें स्थान से एक ऊपर था. जबकि लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम 12 स्थान ऊपर 66वें स्थान पर आ चुकी हैं.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : आईसीसी ने महिला वनडे रैंकिंग की ताजा लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बड़ी बढ़त मिली है. डबलिन में वनडे सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम ने आयरलैंड पर 2-0 से जीत हासिल की है. इसका सीधा फायदा ऑस्ट्रेलिया को ICC रैंकिंग में मिला है. वनडे रैंकिंग की लिस्ट में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इसमें सबसे ज्यादा बढ़त स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को मिली है. इस सीरीज में गार्डनर ने 4 विकेट झटके थे और वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज थीं.

एश्ले गार्डनर ने अपने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने एक पारी में 65 रन स्कोर किए. 26 साल की गार्डनर तीनों रैंकिंग कैटेगरी में अपने करियर की सर्वाधिक रेटिंग पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर गार्डरन ने जून 2023 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार भी जीता है. वहीं, बल्लेबाजों की सूची में गार्डनर ने 21वें से 16वें और 579 रेटिंग अंकों के साथ पांच स्थान की छलांग लगाई है. जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गईं.

उनकी टीम की साथी एनाबेल सदरलैंड और फीबी लीचफील्ड ने तीसरे मैच में अपनी 10 विकेट की जीत में एक-एक शतक जमाया और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 36वीं (418 अंकों के साथ 13 पायदान ऊपर) और 51वीं (357 अंकों के साथ 22 पायदान ऊपर) पर पहुंच गए. एलिसे पेरी की 99 गेंदों में 91 रनों की पारी ने उन्हें 686 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजों के बीच आठवें स्थान पर पहुंचा दिया. जो उनके पिछले सातवें स्थान से एक ऊपर था. जबकि लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम 12 स्थान ऊपर 66वें स्थान पर आ चुकी हैं.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.