नई दिल्ली : इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 सिंतबर को दोपहर 1:30 बजे से दूसरा वनडे मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है और अब ऑस्ट्रेलिया इंडिया पर पलटवार करने को पूरी तरह से तैयार होगी. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बीकी 2 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा से बचकर रहना होगा.
जम्पा ने रुतुराज और गिल को दिया गच्चा
एडम जम्पा ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के दो सेट बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी. जम्पा ने पहले रुतुराज गायकवाड़ को 71 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर शुभमन गिल को 74 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने अपने 10 ओवर में 5.70 की इकनॉमी से रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए.
जम्पा के नाम दर्ज हो सकता है बड़ा रिकॉर्ड
एडम जम्पा ने भारत के खिलाफ मोहाली में 2 विकेट हासिल करने के साथ ही वाइट बॉल क्रिकेट में अपने 45 विकेट पूरे कर लिए हैं. अब 5 विकेट हासिल करने के बाद वो भारत के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे. जम्पा ने भारत के खिलाफ 20 वनडे मैचों में 33 तो वहीं, 14 टी20 मैचों में 12 विकेट अपने नाम की हैं. जम्पा के पास भारत के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मैचों में अपने 50 विकेट पूरे करने का मौका होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 276 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को भारत की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 48.4 ओवर में 281 रन बनाकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया को दूसरा वनडे मैच 24 सिंतबर को इंदौर और तीसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेलना है.