ETV Bharat / sports

IND vs AUS : रोहित-जडेजा-अक्षर की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खुली आंख, अब अपने ही खिलाड़ियों को कर रहा ट्रोल - बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2023

Australian Media Reaction on IND vs AUS : नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी को खेले गए मैच के बाद पिच को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मुकाबले को लेकर पहले तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बीसीसीआई पर कई आरोप लगाए. लेकिन अब उसी पिच रोहित शर्मा के शानदार शतक को देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपने ही बयान से पलट गया और अब वह अपने ही सिक्के को ही खोटा कह रहा है.

IND vs AUS
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 11:44 AM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है. यह मैच नागपुर में गुरुवार 9 फरवरी को शुरु हुआ था, शनिवार 11 फरवरी को इस पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत काफी मजबूत स्थिति में है. इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन ही बना पाए थे. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के बाद पिच को लेकर लगातार बयानबाजी देखने को मिल रही है. नागपुर टेस्ट मैच पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पहले तो भारतीय टीम पर कई आरोप लगाए. अब उसी पिच पर भारतीय खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने यूटर्न ले लिया है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विपक्षी टीम के प्लेयर्स पर झूठे आरोप लगाए हो. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कहना था कि नागपुर पिच में गड़बड़ी है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी ही पवेलियन लौटते गए. इससे पहले इसी तरह के झूठे आरोप लगाकर सामने वाली टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की गई है. टीम इंडिया ने 2021 में जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. उस समय भी ऐसा देखने को मिला था. उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय खिलाड़ियों पर झूठा आरोप लगाते हुए कहा था कि वो लोग क्वारंटीन में नहीं रहना चाहते हैं. वहीं, जब इस बात की सच्चाई सामने आई तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने चुपी साध ली.

ऑस्ट्रेलिया मीडिया VS टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पहले तो बीसीसीआई पर नागपुर पिच को सवाल उठाया, फिर उसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया. टेस्ट मुकाबले के पहले दिन रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की खूब धुलाई की. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ही रोक दिया. इसके चलते ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी टीम के सपोर्ट में रवींद्र जडेजा पर आरोप लगाकर टीम इंडिया पर दबाव बनाना चाहा. बतादें कि रवींद्र जडेजा की उंगली में दर्द होने के चलते उन्होंने एक क्रीम को उंगली पर लगाया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय टीम को घेरने की पूरी कोशिश की. लेकिन टीम इंडिया ने मैच रेफरी को पूरी घटना की जानकारी दी तो मामला शांत हो गया.

पढ़ें- IND vs AUS : मजबूत स्थिति में भारत, ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला सत्र होगा महत्वपूर्ण

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है. यह मैच नागपुर में गुरुवार 9 फरवरी को शुरु हुआ था, शनिवार 11 फरवरी को इस पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत काफी मजबूत स्थिति में है. इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन ही बना पाए थे. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के बाद पिच को लेकर लगातार बयानबाजी देखने को मिल रही है. नागपुर टेस्ट मैच पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पहले तो भारतीय टीम पर कई आरोप लगाए. अब उसी पिच पर भारतीय खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने यूटर्न ले लिया है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विपक्षी टीम के प्लेयर्स पर झूठे आरोप लगाए हो. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कहना था कि नागपुर पिच में गड़बड़ी है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी ही पवेलियन लौटते गए. इससे पहले इसी तरह के झूठे आरोप लगाकर सामने वाली टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की गई है. टीम इंडिया ने 2021 में जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. उस समय भी ऐसा देखने को मिला था. उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय खिलाड़ियों पर झूठा आरोप लगाते हुए कहा था कि वो लोग क्वारंटीन में नहीं रहना चाहते हैं. वहीं, जब इस बात की सच्चाई सामने आई तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने चुपी साध ली.

ऑस्ट्रेलिया मीडिया VS टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पहले तो बीसीसीआई पर नागपुर पिच को सवाल उठाया, फिर उसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया. टेस्ट मुकाबले के पहले दिन रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की खूब धुलाई की. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ही रोक दिया. इसके चलते ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी टीम के सपोर्ट में रवींद्र जडेजा पर आरोप लगाकर टीम इंडिया पर दबाव बनाना चाहा. बतादें कि रवींद्र जडेजा की उंगली में दर्द होने के चलते उन्होंने एक क्रीम को उंगली पर लगाया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय टीम को घेरने की पूरी कोशिश की. लेकिन टीम इंडिया ने मैच रेफरी को पूरी घटना की जानकारी दी तो मामला शांत हो गया.

पढ़ें- IND vs AUS : मजबूत स्थिति में भारत, ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला सत्र होगा महत्वपूर्ण

Last Updated : Feb 11, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.