बर्मिंघम: भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को एजबेस्टन में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी-20 स्पर्धा के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
Update...
हरमनप्रीत कौर ने शट की गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया, मगर 5वीं गेंद पर वो 52 रन बनाकर बोल्ड हो गईं. अगली गेंद पर मेघना सिंह भी आउट हो गईं. इसी के साथ भारत ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 154 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 155 रन का लक्ष्य रखा.
बर्मिंघम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच भी बहु-राष्ट्र प्रतियोगिता में महिला और टी-20 क्रिकेट की शुरूआत का प्रतीक है. 24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी कर रहा है. इससे पहले साल 1998 के संस्करण में कुआलालंपुर में पुरुषों की लिस्ट ए मैच हुए थे. कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले भारत ने टी-20 में श्रीलंका को 2-1 से हराया था. शुक्रवार का मैच एजबेस्टन में भारत का पहला टी-20 मैच भी है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह और रेणुका ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट और डार्सी ब्राउन.