सिडनी: पाकिस्तान में जन्में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उसमान ख्वाजा को ट्रेविस हेड की जगह शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट पांच जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा.
पैट कमिंस ने टीम में बस एक मात्र बदलाव किया है, जिसमें हेड की जगह ख्वाजा को शामिल किया गया है. हेड तीसरे टेस्ट के बाद कोविड संक्रमित पाए गए थे जो इस समय क्वारंटीन हैं. उन्होंने एशेज के तीनों मैचों में शानदार पारी खेली हैं जिसमें उनके नाम एक शतक और अर्धशतक भी शामिल है.
पेस बॉलर स्कॉट बोलैंड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट झटके और घरेलू टीम को एक पारी से जीताने में मदद की. वे भी टीम में शामिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले कोरोना संक्रमित
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने शनिवार को कहा कि एशेज टीम में उनको शामिल करने की घोषणा से बेहद उत्साहित थे. उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 और वनडे मैचों में खेलने से उन्हें टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करने में मदद मिली.
कैरी को एशेज टीम में तब बुलाया गया था, जब पूर्व कप्तान टिम पेन ने 2017 के एक विवाद को लेकर कप्तान के पद से इस्तीफा देने के साथ टेस्ट क्रिकेट से आराम ले लिया था, जिसके बाद पैट कमिंस को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी.
कैरी ने कहा, "एशेज में मेरा नाम आने के बाद मैं काफी उत्साहित था. मैं एक अवसर प्राप्त करने में सक्षम हूं, लेकिन इन परिस्थितियों में यह हासिल करना बेहद मुश्किल था. मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने के लिए उत्साहित था, क्योंकि इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी."
एशेज में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले, कैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए 45 एकदिवसीय और 38 टी20 मैचों में खेले थे. कप्तान होने सहित ऑस्ट्रेलिया के लिए सफेद गेंद के मैचों में एक सुसंगत व्यक्ति होने के नाते, टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं आई.
IANS