ETV Bharat / sports

IND Vs AUS Test Match : 'गावस्कर, लक्ष्मण और हरभजन से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा', बोले ऑस्ट्रेलिया के पीएम - ऑस्ट्रेलिया पीएम अल्बनीज बोले

ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि गावस्कर, लक्ष्मण, हरभजन जैसे दिग्गज क्रिकेटरों से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया पीएम अल्बनीज चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अहमदाबाद मैच के पहले दिन उन्होंने पीएम मोदी के साथ भारतीय क्रिकेटरों से मुलाकात की थी.

Australia PM Anthony Albanese
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:20 PM IST

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के दौरान सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह जैसे भारत के दिग्गज क्रिकेटरों से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अल्बानीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शुरुआती सत्र का खेल देखा. उन्होंने मैच शुरू होने से पहले गोल्फ कार्ट मैं बैठकर मैदान का चक्कर भी लगाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.

मोदी के साथ यहां अपनी बातचीत के बाद अल्बानीज ने कहा कि वह बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन भारतीय प्रधानमंत्री के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि यह बड़े सम्मान की बात है जो मुझे सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह सहित कई अन्य दिग्गजों से मिलने का मौका मिला. ब्रिस्बेन स्थित वास्तुशिल्प फर्म द्वारा निर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच की शुरुआत करना शानदार रहा. यह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सहयोग और इससे होने वाले पारस्परिक लाभ का एक ठोस उदाहरण है.

अल्बानीज ने कहा कि मुझे संशोधित खेल समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने की खुशी है जिससे हमारे खेल प्रेमी देशों के बीच समानता, विविधता और खेलों में समावेश को मान्यता मिलने के साथ सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रांत विक्टोरिया में 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में कबड्डी को प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया जाएगा.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः Ind vs Aus Test : पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ रथ पर सवार होकर लगाया स्टेडियम का चक्कर

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के दौरान सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह जैसे भारत के दिग्गज क्रिकेटरों से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अल्बानीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शुरुआती सत्र का खेल देखा. उन्होंने मैच शुरू होने से पहले गोल्फ कार्ट मैं बैठकर मैदान का चक्कर भी लगाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.

मोदी के साथ यहां अपनी बातचीत के बाद अल्बानीज ने कहा कि वह बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन भारतीय प्रधानमंत्री के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि यह बड़े सम्मान की बात है जो मुझे सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह सहित कई अन्य दिग्गजों से मिलने का मौका मिला. ब्रिस्बेन स्थित वास्तुशिल्प फर्म द्वारा निर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच की शुरुआत करना शानदार रहा. यह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सहयोग और इससे होने वाले पारस्परिक लाभ का एक ठोस उदाहरण है.

अल्बानीज ने कहा कि मुझे संशोधित खेल समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने की खुशी है जिससे हमारे खेल प्रेमी देशों के बीच समानता, विविधता और खेलों में समावेश को मान्यता मिलने के साथ सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रांत विक्टोरिया में 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में कबड्डी को प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया जाएगा.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः Ind vs Aus Test : पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ रथ पर सवार होकर लगाया स्टेडियम का चक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.