ETV Bharat / sports

Nagpur Pitch : नागपुर टेस्ट से पहले पिच पर घमासान, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाए आरोप - Border Gavaskar Trophy

चार टेस्ट मैचों की सीरीज की (IND vs AUS) पहला मैच 9 फरवरी से विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के मीडिया ने पिच पर सवाल खड़े किए हैं.

australia media accuses india for nagpur pitch IND vs AUS
australia media
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 2:44 PM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने पिच को लेकर बखेड़ा कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया मीडिया का आरोप है कि भारत ने पिच से छेड़छाड़ की है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी भी पिच को लेकर बयान दे रहे थे. लेकिन अब इस जुबानी जंग में ऑस्ट्रेलिया मीडिया भी उतर आया है. नागपुर टेस्ट में जिस पिच का इस्तेमाल हो रहा है, उसकी तस्वीरें सामने आई हैं. दो दिन पहले तक इस पिच पर घास दिख रही थी, तब ऑस्ट्रेलिया चुप था.

भारत ने मैच से ठीक पहले नागपुर (Nagpur) पिच की घास हटा दी है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और मीडिया परेशान है. ऑस्ट्रेलिया के फॉक्स क्रिकेट ने आरोप लगाया कि भारत ने पिच को पहले से ही सुखा दिया है, ताकि पहले दिन से ही टर्न देखने को मिले. फॉक्स ने इसे टीम इंडिया की साजिश बताया है. भारत की पिचों पर गेंद को काफी टर्न मिलती है, यही कारण है कि विदेशी टीमों के लिए यहां जीतना मुश्किल होता है.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS : शुभमन गिल की पहले टेस्ट में जगह तय नहीं, तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम स्पिन गेदंबाजी से घबराती है. इसलिए पिच को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया पिछले दो दशक से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया. उसने भारत में खेले गए 50 मैचों में से केवल 13 में जीत दर्ज की है. वहीं, भारत ने 21 मैचों मे जीत दर्ज की है. जबकि दोनों के बीच 15 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं और एक टाई हुआ है. भारत का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भी शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत ने नौ बार ट्रॉफी जीती है जबकि ऑस्ट्रेलिया पांच बार जीता.

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने पिच को लेकर बखेड़ा कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया मीडिया का आरोप है कि भारत ने पिच से छेड़छाड़ की है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी भी पिच को लेकर बयान दे रहे थे. लेकिन अब इस जुबानी जंग में ऑस्ट्रेलिया मीडिया भी उतर आया है. नागपुर टेस्ट में जिस पिच का इस्तेमाल हो रहा है, उसकी तस्वीरें सामने आई हैं. दो दिन पहले तक इस पिच पर घास दिख रही थी, तब ऑस्ट्रेलिया चुप था.

भारत ने मैच से ठीक पहले नागपुर (Nagpur) पिच की घास हटा दी है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और मीडिया परेशान है. ऑस्ट्रेलिया के फॉक्स क्रिकेट ने आरोप लगाया कि भारत ने पिच को पहले से ही सुखा दिया है, ताकि पहले दिन से ही टर्न देखने को मिले. फॉक्स ने इसे टीम इंडिया की साजिश बताया है. भारत की पिचों पर गेंद को काफी टर्न मिलती है, यही कारण है कि विदेशी टीमों के लिए यहां जीतना मुश्किल होता है.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS : शुभमन गिल की पहले टेस्ट में जगह तय नहीं, तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम स्पिन गेदंबाजी से घबराती है. इसलिए पिच को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया पिछले दो दशक से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया. उसने भारत में खेले गए 50 मैचों में से केवल 13 में जीत दर्ज की है. वहीं, भारत ने 21 मैचों मे जीत दर्ज की है. जबकि दोनों के बीच 15 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं और एक टाई हुआ है. भारत का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भी शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत ने नौ बार ट्रॉफी जीती है जबकि ऑस्ट्रेलिया पांच बार जीता.

Last Updated : Feb 8, 2023, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.