ETV Bharat / sports

Australia vs South Africa : ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर श्रृंखला में बनाई विजयी बढ़त - डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर की 200 रन और एलेक्स कैरी के 111 रन की पारी के दम पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराकर तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

Australia crush South Africa by innings and 182 runs
Australia vs South Africa
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 11:59 AM IST

Updated : Dec 29, 2022, 12:27 PM IST

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चौथे दिन ही पारी और 182 रन की जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले गये पहले टेस्ट मैच में भी 6 विकेट से जीत हासिल की थी जो 2 दिन के अंदर खत्म हो गया था.

करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David warner ) ने दोहरा शतक लगाकर न सिर्फ 3 साल से चले आ रहे शतक का सूखा खत्म किया बल्कि अपनी टीम को 386 रन की बढ़त भी दिला दी. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 386 रन से पिछड़ने के बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 15 रन बनाये थे.

चौथे दिन जब उसने 15 रन से आगे खेलना शुरू किया तो पहले सेशन में 3 विकेट गंवा दिये तो वहीं पर लंच के बाद 6 विकेट खोकर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका की टीम ने लंच तक दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 120 रन बनाये थे लेकिन लंच के बाद वो सिर्फ 84 रन ही जोड़ सकी और 6 विकेट गंवा दिये. ऑस्ट्रेलिया के लिये स्कॉट बोलैंड (2 विकेट) और नाथन लॉयन (3 विकेट) ने साउथ अफ्रीका को 204 रन पर समेट दिया.

साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा (65) और काइल वेरिन (33) ने पांचवे विकेट के लिये 63 रनों की साझेदारी की. उंगली में चोट से उबर रहे मिशेल स्टार्क ने सारेल एरवी (21) को एलबीडब्ल्यू आउट करके ऑस्ट्रेलिया को सुबह पहली सफलता दिलाई. जिससे स्कोर दो विकेट पर 47 रन हो गया. इसके 10 रन बाद तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने थ्यूनिस डी ब्रुइन (28) को दूसरी स्लिप में कैच कराया जबकि खाया जोंडो (एक) के रन आउट होने से स्कोर चार विकेट पर 65 रन हो गया.

इसे भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐसा रहेगा साल 2023, यह है अब तक का घोषित कार्यक्रम, विश्वकप से पहले कई टीमों से है भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कैमरन ग्रीन के पांच विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 189 रन पर समेट दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के दोहरे और एलेक्स कैरी के 111 रन की शानदार पारी से पहली पारी में 575 रन का स्कोर बना पारी घोषित कर दी थी.

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चौथे दिन ही पारी और 182 रन की जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले गये पहले टेस्ट मैच में भी 6 विकेट से जीत हासिल की थी जो 2 दिन के अंदर खत्म हो गया था.

करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David warner ) ने दोहरा शतक लगाकर न सिर्फ 3 साल से चले आ रहे शतक का सूखा खत्म किया बल्कि अपनी टीम को 386 रन की बढ़त भी दिला दी. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 386 रन से पिछड़ने के बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 15 रन बनाये थे.

चौथे दिन जब उसने 15 रन से आगे खेलना शुरू किया तो पहले सेशन में 3 विकेट गंवा दिये तो वहीं पर लंच के बाद 6 विकेट खोकर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका की टीम ने लंच तक दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 120 रन बनाये थे लेकिन लंच के बाद वो सिर्फ 84 रन ही जोड़ सकी और 6 विकेट गंवा दिये. ऑस्ट्रेलिया के लिये स्कॉट बोलैंड (2 विकेट) और नाथन लॉयन (3 विकेट) ने साउथ अफ्रीका को 204 रन पर समेट दिया.

साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा (65) और काइल वेरिन (33) ने पांचवे विकेट के लिये 63 रनों की साझेदारी की. उंगली में चोट से उबर रहे मिशेल स्टार्क ने सारेल एरवी (21) को एलबीडब्ल्यू आउट करके ऑस्ट्रेलिया को सुबह पहली सफलता दिलाई. जिससे स्कोर दो विकेट पर 47 रन हो गया. इसके 10 रन बाद तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने थ्यूनिस डी ब्रुइन (28) को दूसरी स्लिप में कैच कराया जबकि खाया जोंडो (एक) के रन आउट होने से स्कोर चार विकेट पर 65 रन हो गया.

इसे भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐसा रहेगा साल 2023, यह है अब तक का घोषित कार्यक्रम, विश्वकप से पहले कई टीमों से है भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कैमरन ग्रीन के पांच विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 189 रन पर समेट दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के दोहरे और एलेक्स कैरी के 111 रन की शानदार पारी से पहली पारी में 575 रन का स्कोर बना पारी घोषित कर दी थी.

Last Updated : Dec 29, 2022, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.