ETV Bharat / sports

राष्ट्रमंडल गेम्स में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगी अथापथु - Cricket News

राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. आईसीसी के अनुसार, पिछले महीने भारत से घर में 2-1 टी-20 सीरीज हारने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बर्मिंघम  राष्ट्रमंडल गेम्स 2022  श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम  बल्लेबाज चमारी अथापथु  महिला क्रिकेट  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  Birmingham  Commonwealth Games 2022  Sri Lanka Women's Cricket Team  Batsman Chamari Athapaththu  Women's Cricket  Cricket News  Sports News
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम बल्लेबाज चमारी अथापथु महिला क्रिकेट क्रिकेट न्यूज खेल समाचार Birmingham Commonwealth Games 2022 Sri Lanka Women's Cricket Team Batsman Chamari Athapaththu Women's Cricket Cricket News Sports News
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 4:55 PM IST

कोलंबो: 29 जुलाई से बर्मिघम में होने वाले राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 के लिए श्रीलंका ने 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की है. इस टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज चमारी अथापथु करेंगी. श्रीलंका ने मंगलवार को अपनी टीम की घोषणा के साथ ही इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अंतिम रूप दे दिया है.

भारत के खिलाफ अपनी पहली सीरीज के दौरान प्रभावित करने के बाद युवा सलामी बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने के बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर अथापथु के साथ होने की उम्मीद है, जबकि युवा ऑलराउंडर कविशा दिलहारी को भी शामिल किया गया है.

  • Sri Lanka Cricket Selection Committee selected a 15-member squad to take part in the #Birmingham2022 Commonwealth Games, which will take place from 28th July to 08th August 2022.
    READ: https://t.co/sRSzKsHhmS

    — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा श्रीलंका की गेंदबाजी इकाई की कमान संभालेंगी, साथ ही अनुभवी ऑफ स्पिनर ओशादी रणसिंघे को भी समर्थन देने के लिए टीम में जोड़ा गया है. श्रीलंका को 10 दिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में प्रवेश दिया गया है, जिसका पहला मैच 30 जुलाई को एजबेस्टन में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होगा.

यह भी पढ़ें: साल 2028 में इस दिन होगी लॉस एंजिल्स ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी

श्रीलंका राष्ट्रमंडल गेम्स की टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, मालशा शेहानी, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, इनोका रणवीरा, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, रश्मी डी सिलवा, ओशादी रणसिंघे और अनुष्का संजीवनी.

कोलंबो: 29 जुलाई से बर्मिघम में होने वाले राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 के लिए श्रीलंका ने 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की है. इस टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज चमारी अथापथु करेंगी. श्रीलंका ने मंगलवार को अपनी टीम की घोषणा के साथ ही इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अंतिम रूप दे दिया है.

भारत के खिलाफ अपनी पहली सीरीज के दौरान प्रभावित करने के बाद युवा सलामी बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने के बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर अथापथु के साथ होने की उम्मीद है, जबकि युवा ऑलराउंडर कविशा दिलहारी को भी शामिल किया गया है.

  • Sri Lanka Cricket Selection Committee selected a 15-member squad to take part in the #Birmingham2022 Commonwealth Games, which will take place from 28th July to 08th August 2022.
    READ: https://t.co/sRSzKsHhmS

    — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा श्रीलंका की गेंदबाजी इकाई की कमान संभालेंगी, साथ ही अनुभवी ऑफ स्पिनर ओशादी रणसिंघे को भी समर्थन देने के लिए टीम में जोड़ा गया है. श्रीलंका को 10 दिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में प्रवेश दिया गया है, जिसका पहला मैच 30 जुलाई को एजबेस्टन में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होगा.

यह भी पढ़ें: साल 2028 में इस दिन होगी लॉस एंजिल्स ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी

श्रीलंका राष्ट्रमंडल गेम्स की टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, मालशा शेहानी, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, इनोका रणवीरा, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, रश्मी डी सिलवा, ओशादी रणसिंघे और अनुष्का संजीवनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.