नई दिल्ली: एशिया कप को लेकर जो संशय के बादल थे अब वह पूरी तरह से हट गए हैं. श्रीलंका इस बार एशिया कप को होस्ट करने जा रहा है मगर मैच यहां पर नहीं होंगे. श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट बना हुआ है. इसके चलते एशिया कप को यूएई ट्रांसफर कर दिया गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की ओर से कन्फर्म कर दिया गया है कि 27 अगस्त से शुरू होने वाला एशिया कप अब यूएई में ही होगा. हालांकि अभी भी इस इवेंट का मेजबान श्रीलंका क्रिकेट ही होगा.
इस बार एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा, यह टी-20 फॉर्मेट में होगा. जहां भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान का इसमें खेलना कन्फर्म है, जबकि यूएई, कुवैत और हॉन्गकॉन्ग में से किसी एक टीम को एंट्री मिल सकती है. एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा बुधवार को बयान जारी किया गया है कि 27 अगस्त से 11 सितंबर तक एशिया कप खेला जाएगा भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा विजेता है. 2018 में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया चैंपियन बनी थी.
-
This year’s Asia Cup is set to be hosted in the UAE, from 27th August 2022 to 11th September 2022.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Click link to read more: https://t.co/0PRCkolGeq#ACC #AsiaCup2022 #UAE pic.twitter.com/4gcvsoj6xa
">This year’s Asia Cup is set to be hosted in the UAE, from 27th August 2022 to 11th September 2022.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 27, 2022
Click link to read more: https://t.co/0PRCkolGeq#ACC #AsiaCup2022 #UAE pic.twitter.com/4gcvsoj6xaThis year’s Asia Cup is set to be hosted in the UAE, from 27th August 2022 to 11th September 2022.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 27, 2022
Click link to read more: https://t.co/0PRCkolGeq#ACC #AsiaCup2022 #UAE pic.twitter.com/4gcvsoj6xa
एशियाई क्रिकेट परिषद ने प्रेस रिलीज में कहा श्रीलंका में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एसीसी ने व्यापक विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निष्कर्ष निकाला है कि श्रीलंका से संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट को स्थानांतरित करना उचित होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs WI ODI Series: गिल और गेंदबाजों ने भारत को जीत दिलाई, सीरीज 3-0 से जीती