ETV Bharat / sports

एशिया कप में रहा है भारत व श्रीलंका का दबदबा, एक क्लिक में जानिए पूरा सफरनामा

Asia Cup Cricket 2022 शुरू होने जा रहा है. इसमें खेलने वाली टीमों के साथ साथ सारे ग्रुप स्टेज के मैचों का कार्यक्रम व मुकाबले की तस्वीर क्लीयर हो गयी है. जानिए एक क्लिक में एशिया कप से जुड़ी कई खास बातें

Asia Cup Cricket 2022 Team Captains
एशिया कप 2022
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 4:31 PM IST

नई दिल्ली : 4 साल के लंबे अंतराल के बाद संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2022 (Asia Cup Cricket 2022) का आयोजन किया जा रहा है. 15 दिन में कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं. 27 अगस्त से क्रिकेट के इस महासंग्राम का आगाज होने जा रहा है, जिसमें मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL)के बीच और फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले हमें इस एशिया कप के बारे में इन खास बातों को जानना चाहिए.

एशिया कप का सफरनामा (Asia Cup Cricket History)

एशिया कप की नींव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन एनकेपी साल्वे (BCCI Chairman NKP Salve) की पहल से साल 1984 में हुई थी. पहले टूर्नामेंट का आयोजन UAE में किया गया तो इसका खिताब सुनील गावास्कर की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया को मिला. तब से लेकर अब तक कुल 14 बार इसका आयोजन हो चुका है, जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने एशिया कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. श्रीलंका ने 5 बार ये ट्रॉफी जीती है, जबकि पाकिस्तान दोबार यह टूर्नामेंट जीतने में सफल हो पाया है. इसके साथ साथ भारत तीन बार उपविजेता भी रहा है. वहीं बांग्लादेश की टीम पिछले दोबार से फाइनल में जगह बनाने के बाद भी खिताब जीतने में असफल रही है.

Asia Cup Cricket winners
एशिया कप के विजेता

शुरुआती दौर में एशिया कप अलग अलग नामों से खेला जाता था. पहली बार राथमैंस कप, दूसरी बार जॉन प्लेयर गोल्ड लीफ ट्रॉफी, तीसरी बार विल्स एशिया कप, पांचवीं व छठवीं बार पेप्सी एशिया कप के नाम से खेला गया, लेकिन 1997 के बाद में इसे केवल एशिया कप के नाम से खेला जाने लगा।

आयोजक श्रीलंका पर मैच UAE में

अबकी बार एशिया कप का आयोजन भले ही UAE में किया जा रहा है, लेकिन इसका होस्ट श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड होगा. पहले इस एशिया कप का आयोजन 2020 में श्रीलंका में ही होना था तो कोरोना महामारी के चलते इसे कैंसिल कर दिया गया और फिर 2021 में श्रीलंका में इसका आयोजन होना था, लेकिन कोरोना का खतरा टला नहीं. फिर इसको अगले साल के लिए टाल दिया गया. अब जब 2022 में एशिया कप का 15वां आयोजन होने की तारीखें तय हुयीं तो श्रीलंका के राजनीतिक और आर्थिक हालात खराब होने कारण इसे UAE में शिफ्ट करना पड़ा.

Asia Cup Cricket winners  Asia cup History
एशिया कप में कब कौन बना था विजेता

मैच का पूरा कार्यक्रम (Asia Cup 2022 Schedule )

27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान

30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

31 अगस्त - भारत बनाम हांगकांग

1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम हांगकांग

इसे भी पढ़ें : एशिया कप के पहले मुकाबले को जीतने के लिए इंडिया ने नेट में बहाया पसीना

एशिया कप में ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद सुपर 4 खेला जाएगा, जिसमें दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वालीफाई करेंगी. इस स्टेज पर राउंड रॉबिन के आधार पर एक टीम को अन्य तीन टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलकर अपने चैंपियन बनने के अभियान को आगे बढ़ाना होगा.

सुपर 4 का पूरा कार्यक्रम

3 सितंबर - B1 v B2

4 सितंबर - A1 v A2

6 सितंबर - A1 v B1

7 सितंबर - A2 v B2

9 सितंबर - A1 v B2

9 सितंबर - B1 v A2

इसे भी पढ़ें : भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम चोटिल

सुपर 4 स्टेज खत्म होने के बाद अंकतालिका में सबसे ऊपर रहने वाली 2 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. इसके बाद फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : 4 साल के लंबे अंतराल के बाद संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2022 (Asia Cup Cricket 2022) का आयोजन किया जा रहा है. 15 दिन में कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं. 27 अगस्त से क्रिकेट के इस महासंग्राम का आगाज होने जा रहा है, जिसमें मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL)के बीच और फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले हमें इस एशिया कप के बारे में इन खास बातों को जानना चाहिए.

एशिया कप का सफरनामा (Asia Cup Cricket History)

एशिया कप की नींव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन एनकेपी साल्वे (BCCI Chairman NKP Salve) की पहल से साल 1984 में हुई थी. पहले टूर्नामेंट का आयोजन UAE में किया गया तो इसका खिताब सुनील गावास्कर की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया को मिला. तब से लेकर अब तक कुल 14 बार इसका आयोजन हो चुका है, जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने एशिया कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. श्रीलंका ने 5 बार ये ट्रॉफी जीती है, जबकि पाकिस्तान दोबार यह टूर्नामेंट जीतने में सफल हो पाया है. इसके साथ साथ भारत तीन बार उपविजेता भी रहा है. वहीं बांग्लादेश की टीम पिछले दोबार से फाइनल में जगह बनाने के बाद भी खिताब जीतने में असफल रही है.

Asia Cup Cricket winners
एशिया कप के विजेता

शुरुआती दौर में एशिया कप अलग अलग नामों से खेला जाता था. पहली बार राथमैंस कप, दूसरी बार जॉन प्लेयर गोल्ड लीफ ट्रॉफी, तीसरी बार विल्स एशिया कप, पांचवीं व छठवीं बार पेप्सी एशिया कप के नाम से खेला गया, लेकिन 1997 के बाद में इसे केवल एशिया कप के नाम से खेला जाने लगा।

आयोजक श्रीलंका पर मैच UAE में

अबकी बार एशिया कप का आयोजन भले ही UAE में किया जा रहा है, लेकिन इसका होस्ट श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड होगा. पहले इस एशिया कप का आयोजन 2020 में श्रीलंका में ही होना था तो कोरोना महामारी के चलते इसे कैंसिल कर दिया गया और फिर 2021 में श्रीलंका में इसका आयोजन होना था, लेकिन कोरोना का खतरा टला नहीं. फिर इसको अगले साल के लिए टाल दिया गया. अब जब 2022 में एशिया कप का 15वां आयोजन होने की तारीखें तय हुयीं तो श्रीलंका के राजनीतिक और आर्थिक हालात खराब होने कारण इसे UAE में शिफ्ट करना पड़ा.

Asia Cup Cricket winners  Asia cup History
एशिया कप में कब कौन बना था विजेता

मैच का पूरा कार्यक्रम (Asia Cup 2022 Schedule )

27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान

30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

31 अगस्त - भारत बनाम हांगकांग

1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम हांगकांग

इसे भी पढ़ें : एशिया कप के पहले मुकाबले को जीतने के लिए इंडिया ने नेट में बहाया पसीना

एशिया कप में ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद सुपर 4 खेला जाएगा, जिसमें दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वालीफाई करेंगी. इस स्टेज पर राउंड रॉबिन के आधार पर एक टीम को अन्य तीन टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलकर अपने चैंपियन बनने के अभियान को आगे बढ़ाना होगा.

सुपर 4 का पूरा कार्यक्रम

3 सितंबर - B1 v B2

4 सितंबर - A1 v A2

6 सितंबर - A1 v B1

7 सितंबर - A2 v B2

9 सितंबर - A1 v B2

9 सितंबर - B1 v A2

इसे भी पढ़ें : भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम चोटिल

सुपर 4 स्टेज खत्म होने के बाद अंकतालिका में सबसे ऊपर रहने वाली 2 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. इसके बाद फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.