नई दिल्ली : अपनी धरती पर हो रहे विश्वकप को जीतने का सपना पालने वाली टीम इंडिया ने भले ही नेपाल को 10 विकेट से हराने के बाद एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में अपनी जगह बना ली है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान ने नेपाल के खिलाफ खराब फील्डिंग और कई खिलाड़ियों के द्वारा कैच ड्रॉप किए जाने की समस्या पर काफी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही साथ इस बात का इशारा किया कि अगर ऐसी ही फील्डिंग रही तो भारतीय टीम वर्ल्ड कप क्या एशिया कप भी नहीं जीत पाएगी.
भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में ओवरों का कोटा घटाने के बाद 23 ओवरों में मिले145 रनों के टारगेट को कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की शानदार बल्लेबाजी से 17 गेंद रहते ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम भी अपने ग्रुप-ए से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर गयी. हालांकि जीत के बाद भी रोहित शर्मा टीम के कुछ खास क्षेत्रों में प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की दो बड़ी कमियां गिनाते हुए चर्चा की.
- — Tigerexch (@tigerexch) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Tigerexch (@tigerexch) September 5, 2023
">— Tigerexch (@tigerexch) September 5, 2023
भारत ने नेपाल के खिलाफ मैच में पॉवर प्ले में शुरुआती 5 ओवरों में ही टीम के कई खिलाड़ियों एक-दो नहीं तीन-तीन कैच टपका दिए. इन खिलाड़ियों में वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी शामिल थे. इन तीनों ने बेहद आसान कैच छोड़े. इसीलिए मैच के बाद रोहित ने टीम इंडिया की इसी कमी पर जमकर चर्चा की और खिलाड़ियों को बड़े मैचों में ऐसा न करने की नसीहत दी.
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा-
“सुपर-4 में और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश होगी. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट गिरने के बाद जिस तरह हार्दिक और ईशान किशन ने बल्लेबाजी की थी, वो काफी शानदार पारी थी. आज के मुकाबले में हमारी गेंदबाजी ठीक-ठाक थी लेकिन हम इसको और बेहतर कर सकते थे. हमारी फील्डिंग बहुत खराब दिखी थी. ऐसी फील्डिंग के साथ हम वर्ल्ड कप क्या एशिया कप भी नहीं जीत सकते. ऐसी फील्डिंग को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इसमें हमे बहुत अधिक सुधार करना होगा.”
अपनी पारी को लेकर बहुत खुश नहीं
इतना ही नहीं रोहित शर्मा अपनी पारी से भी खुश नहीं नजर आए और कहा कि शुरुआती ओवर में वह चूक गए थे. ऐसा नहीं होना चाहिए. बाद में शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ चौके मारकर प्रेशर कम किया तो रोहित ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की.