नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने की जंग काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है. भारतीय टीम श्रीलंका को धूल चटा कर पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. तो वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के पास फाइनल में जगह बनाने का ये आखिरी मौका है. पाकिस्तान और श्रीलंका सुपर 4 का अपना अंतिम मैच आज 14 सितंबर (गुरूवार) को दोपहर 3 बजे से खेलने वाली हैं. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. प्रेमदासा की पिच स्पिनर्स के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए भी मददगार साबित होती है. तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों में से किस का पलड़ा भारी है.
हेड टू हेड
पाकिस्तान और श्रीलंका के हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान ने ज्यादा बार बाजी मारी है. पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के बीच अब तक कुल 155 वनडे मैच खेले गए है. इसमें से 92 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. तो वहीं, श्रीलंका की टीम को 58 मैचों में जीत हासिल हुई है. इसके साथ ही इन दोनों टीमों के बीच 4 मैच टाई रहे हैं तो वहीं 1 मैच का नतीजा नहीं निकला है.
-
Maiden Five-fer Alert! 🙌 Dunith Wellalage was on fire today, delivering an incredible performance! 🔥
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Shubman Gill ☝️
Virat Kohli ☝️
Rohit Sharma ☝️
KL Rahul ☝️
Hardik Pandya ☝️#LankanLions #AsiaCup2023 #SLvIND pic.twitter.com/6ewfoYndNM
">Maiden Five-fer Alert! 🙌 Dunith Wellalage was on fire today, delivering an incredible performance! 🔥
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 12, 2023
Shubman Gill ☝️
Virat Kohli ☝️
Rohit Sharma ☝️
KL Rahul ☝️
Hardik Pandya ☝️#LankanLions #AsiaCup2023 #SLvIND pic.twitter.com/6ewfoYndNMMaiden Five-fer Alert! 🙌 Dunith Wellalage was on fire today, delivering an incredible performance! 🔥
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 12, 2023
Shubman Gill ☝️
Virat Kohli ☝️
Rohit Sharma ☝️
KL Rahul ☝️
Hardik Pandya ☝️#LankanLions #AsiaCup2023 #SLvIND pic.twitter.com/6ewfoYndNM
गेंदबाजी श्रीलंका की ताकत
पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ हुए मैच में तब बड़ा झटका लगा जब उनके तेज गेंदबाज हासिस रऊफ और नसीम शाह चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए. एशिया कप के 4 मैचों में नसीम ने 7 और रऊफ ने 9 विकेट हासिल किए हैं. इन दोनों के बाहर होने से पाकिस्तान की गेंदबाजी जहां कमजोर नजर आ रही है. तो वहीं श्रीलंका के गेंदबाजों ने भारत की मजबूत टीम को पिछले मैच में 213 रनों पर रोक दिया था. श्रीलंका की ओर से दुनिथ वेलालागे 9, महेश दीक्षणा 7, और माथीशा पथिराना 8 विकेट अब तक 4 मैच में चटका चुके है.
-
Morne Morkel's press conference ➡️ https://t.co/KiGN4pb1oo#PAKvSL | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/TFwEFpPeJj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Morne Morkel's press conference ➡️ https://t.co/KiGN4pb1oo#PAKvSL | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/TFwEFpPeJj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 13, 2023Morne Morkel's press conference ➡️ https://t.co/KiGN4pb1oo#PAKvSL | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/TFwEFpPeJj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 13, 2023
बल्लेबाजी में भी श्रीलंका का पलड़ा भारी
पाकिस्तान और श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो यहां भी श्रीलंका के बल्लेबाज बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं. एशिया कप 2023 के अब तक के टॉप रन स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा 176 और कुशाल मेंडिस 162 रनों के साथ टॉप 4 बल्लेबाजों में शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान की ओर से केवल कप्तान बाबर आजम 187 रन के साथ इस सीजन के अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि, इसमें नेपाल के खिलाफ पहले मैच में उनके द्वारा बनाई गई 151 रनों की पारी भी शामिल है. बांग्लादेश और भारत के खिलाफ मैच में बाबर का बल्ला खामोश रहा और दोनों मैच में वो क्रमश: 17 रन और 10 रन बनाकर आउट हो गए थे.
पाकिस्तान और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान - मोहममद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहममद नवाज, शाहीन अफरीदी, जमन खान, मोहम्मद वसीम जूनियर.
श्रीलंका - पथुम निसांका, डिमुथ करुणारत्ने, कुशाल मेंडिस (विकेट कीपर), सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, डसून शनका (कप्तान), दुनिथ वेललेज, महेश दीक्षणा, माथीशा पथिराना, कसून रजिथा.