ETV Bharat / sports

PAK vs SL Head to Head: पाकिस्तान-श्रीलंका में किसका पलड़ा भारी, जानें कौन सी टीम मारेगी बाजी

PAK vs SL Head to Head: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज दोपहर 3 बजे से एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड का मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमों के लिए यह मैच सेमीफाइनल के जैसा है, जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. इन दोनों टीमों का अब तक का इतिहास कैसा रहा है. वर्तमान के आकड़े किस टीम के पक्ष में हैं. कोलंबो की पिच पर कौन सी टीम के खिलाड़ी शानदार खेल दिखा सकते हैं. जानने के लिए पढ़ें खबर...

PAK vs SL Head to Head
PAK vs SL Head to Head
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Sep 14, 2023, 3:44 PM IST

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने की जंग काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है. भारतीय टीम श्रीलंका को धूल चटा कर पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. तो वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के पास फाइनल में जगह बनाने का ये आखिरी मौका है. पाकिस्तान और श्रीलंका सुपर 4 का अपना अंतिम मैच आज 14 सितंबर (गुरूवार) को दोपहर 3 बजे से खेलने वाली हैं. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. प्रेमदासा की पिच स्पिनर्स के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए भी मददगार साबित होती है. तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों में से किस का पलड़ा भारी है.

हेड टू हेड
पाकिस्तान और श्रीलंका के हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान ने ज्यादा बार बाजी मारी है. पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के बीच अब तक कुल 155 वनडे मैच खेले गए है. इसमें से 92 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. तो वहीं, श्रीलंका की टीम को 58 मैचों में जीत हासिल हुई है. इसके साथ ही इन दोनों टीमों के बीच 4 मैच टाई रहे हैं तो वहीं 1 मैच का नतीजा नहीं निकला है.

गेंदबाजी श्रीलंका की ताकत
पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ हुए मैच में तब बड़ा झटका लगा जब उनके तेज गेंदबाज हासिस रऊफ और नसीम शाह चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए. एशिया कप के 4 मैचों में नसीम ने 7 और रऊफ ने 9 विकेट हासिल किए हैं. इन दोनों के बाहर होने से पाकिस्तान की गेंदबाजी जहां कमजोर नजर आ रही है. तो वहीं श्रीलंका के गेंदबाजों ने भारत की मजबूत टीम को पिछले मैच में 213 रनों पर रोक दिया था. श्रीलंका की ओर से दुनिथ वेलालागे 9, महेश दीक्षणा 7, और माथीशा पथिराना 8 विकेट अब तक 4 मैच में चटका चुके है.

बल्लेबाजी में भी श्रीलंका का पलड़ा भारी
पाकिस्तान और श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो यहां भी श्रीलंका के बल्लेबाज बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं. एशिया कप 2023 के अब तक के टॉप रन स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा 176 और कुशाल मेंडिस 162 रनों के साथ टॉप 4 बल्लेबाजों में शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान की ओर से केवल कप्तान बाबर आजम 187 रन के साथ इस सीजन के अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि, इसमें नेपाल के खिलाफ पहले मैच में उनके द्वारा बनाई गई 151 रनों की पारी भी शामिल है. बांग्लादेश और भारत के खिलाफ मैच में बाबर का बल्ला खामोश रहा और दोनों मैच में वो क्रमश: 17 रन और 10 रन बनाकर आउट हो गए थे.

ये भी पढ़ें

Ind vs SL Asia Cup Super 4 : एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 41 रनों से हराया, कुलदीप ने झटके 4 विकेट

पाकिस्तान और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान - मोहममद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहममद नवाज, शाहीन अफरीदी, जमन खान, मोहम्मद वसीम जूनियर.

श्रीलंका - पथुम निसांका, डिमुथ करुणारत्ने, कुशाल मेंडिस (विकेट कीपर), सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, डसून शनका (कप्तान), दुनिथ वेललेज, महेश दीक्षणा, माथीशा पथिराना, कसून रजिथा.

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने की जंग काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है. भारतीय टीम श्रीलंका को धूल चटा कर पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. तो वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के पास फाइनल में जगह बनाने का ये आखिरी मौका है. पाकिस्तान और श्रीलंका सुपर 4 का अपना अंतिम मैच आज 14 सितंबर (गुरूवार) को दोपहर 3 बजे से खेलने वाली हैं. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. प्रेमदासा की पिच स्पिनर्स के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए भी मददगार साबित होती है. तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों में से किस का पलड़ा भारी है.

हेड टू हेड
पाकिस्तान और श्रीलंका के हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान ने ज्यादा बार बाजी मारी है. पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के बीच अब तक कुल 155 वनडे मैच खेले गए है. इसमें से 92 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. तो वहीं, श्रीलंका की टीम को 58 मैचों में जीत हासिल हुई है. इसके साथ ही इन दोनों टीमों के बीच 4 मैच टाई रहे हैं तो वहीं 1 मैच का नतीजा नहीं निकला है.

गेंदबाजी श्रीलंका की ताकत
पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ हुए मैच में तब बड़ा झटका लगा जब उनके तेज गेंदबाज हासिस रऊफ और नसीम शाह चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए. एशिया कप के 4 मैचों में नसीम ने 7 और रऊफ ने 9 विकेट हासिल किए हैं. इन दोनों के बाहर होने से पाकिस्तान की गेंदबाजी जहां कमजोर नजर आ रही है. तो वहीं श्रीलंका के गेंदबाजों ने भारत की मजबूत टीम को पिछले मैच में 213 रनों पर रोक दिया था. श्रीलंका की ओर से दुनिथ वेलालागे 9, महेश दीक्षणा 7, और माथीशा पथिराना 8 विकेट अब तक 4 मैच में चटका चुके है.

बल्लेबाजी में भी श्रीलंका का पलड़ा भारी
पाकिस्तान और श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो यहां भी श्रीलंका के बल्लेबाज बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं. एशिया कप 2023 के अब तक के टॉप रन स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा 176 और कुशाल मेंडिस 162 रनों के साथ टॉप 4 बल्लेबाजों में शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान की ओर से केवल कप्तान बाबर आजम 187 रन के साथ इस सीजन के अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि, इसमें नेपाल के खिलाफ पहले मैच में उनके द्वारा बनाई गई 151 रनों की पारी भी शामिल है. बांग्लादेश और भारत के खिलाफ मैच में बाबर का बल्ला खामोश रहा और दोनों मैच में वो क्रमश: 17 रन और 10 रन बनाकर आउट हो गए थे.

ये भी पढ़ें

Ind vs SL Asia Cup Super 4 : एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 41 रनों से हराया, कुलदीप ने झटके 4 विकेट

पाकिस्तान और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान - मोहममद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहममद नवाज, शाहीन अफरीदी, जमन खान, मोहम्मद वसीम जूनियर.

श्रीलंका - पथुम निसांका, डिमुथ करुणारत्ने, कुशाल मेंडिस (विकेट कीपर), सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, डसून शनका (कप्तान), दुनिथ वेललेज, महेश दीक्षणा, माथीशा पथिराना, कसून रजिथा.

Last Updated : Sep 14, 2023, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.