ETV Bharat / sports

IND vs SL Asia Cup 2023 Final: भारत ने श्रीलंका को किया 50 रन पर ढेर, सिराज ने चटकाए 6 विकेट - Hardik Pandya

एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 50 रनों पर रोक दिया है. अब भारत को आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीतने के लिए 51 रन बनाने होंगे. इस मैच में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट हासिल कर लिए. उन्होंने अपने 1 ओवर में ही 4 श्रीलंकाई बल्लेबाजों का शिकार किया.

IND vs SL Asia Cup 2023 Final
भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 फाइनल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 का फाइनल भारत बनाम श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जा रहा है. इस महामुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने का न्यौता दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर कर दिया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल की है.

श्रीलंका की पारी - 50
श्रीलंका के लिए पथुम निसांका और कुसल परेरा पारी की शुरूआत करने के लिए आए. श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम को 1 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. कुसल परेरा शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही श्रीलंका के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका (2), कुसल मेंडिस (17), सदीरा समरविक्रमा (0), चरिथ असालंका (0), धनंजय डी सिल्वा (4), दासुन शनाका (0), डुनिथ वेलालागे (8), दुशान हेमंथा (13), प्रमोद मदुशन (1), मथीशा पथिराना (0) के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

भारत को ओर से सिराज और पांड्या ने मचाया धमाल
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में 4 विकेट हासिल किए. इस मैच में सिराज ने मेडन 5 विकेट हॉल हासिल किया और 7 ओवर में 3.00 की इकनॉमी के साथ 21 रन दिए. सिराज के अलावा भारत के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट अपने नाम किए हैं. हार्दिक ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. अब टीम इंडिया को एशिया कप 2023 का फाइनल जीतने के लिए 51 रन बनाने हैं.

श्रीलंका के 50 रन पर ऑलआउट होने के साथ ही कई सारे रिकॉर्ड भी टूट गए हैं. ये एशिया कप के इतिहास का किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है. इसके साथ ही किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में बनाया गया सबसे छोटा स्कोर यही है. ये श्रीलंका का भारत के खिलाफ कम स्कोर है. ये श्रीलंका का वनडे क्रिकेट में सबसे कम दूसरा स्कोर है.

ये भी पढ़ें : Mohammed Siraj ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर ढाया कहर, 1 ओवर में 4 विकेट झटककर किया कमाल

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 का फाइनल भारत बनाम श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जा रहा है. इस महामुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने का न्यौता दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर कर दिया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल की है.

श्रीलंका की पारी - 50
श्रीलंका के लिए पथुम निसांका और कुसल परेरा पारी की शुरूआत करने के लिए आए. श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम को 1 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. कुसल परेरा शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही श्रीलंका के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका (2), कुसल मेंडिस (17), सदीरा समरविक्रमा (0), चरिथ असालंका (0), धनंजय डी सिल्वा (4), दासुन शनाका (0), डुनिथ वेलालागे (8), दुशान हेमंथा (13), प्रमोद मदुशन (1), मथीशा पथिराना (0) के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

भारत को ओर से सिराज और पांड्या ने मचाया धमाल
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में 4 विकेट हासिल किए. इस मैच में सिराज ने मेडन 5 विकेट हॉल हासिल किया और 7 ओवर में 3.00 की इकनॉमी के साथ 21 रन दिए. सिराज के अलावा भारत के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट अपने नाम किए हैं. हार्दिक ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. अब टीम इंडिया को एशिया कप 2023 का फाइनल जीतने के लिए 51 रन बनाने हैं.

श्रीलंका के 50 रन पर ऑलआउट होने के साथ ही कई सारे रिकॉर्ड भी टूट गए हैं. ये एशिया कप के इतिहास का किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है. इसके साथ ही किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में बनाया गया सबसे छोटा स्कोर यही है. ये श्रीलंका का भारत के खिलाफ कम स्कोर है. ये श्रीलंका का वनडे क्रिकेट में सबसे कम दूसरा स्कोर है.

ये भी पढ़ें : Mohammed Siraj ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर ढाया कहर, 1 ओवर में 4 विकेट झटककर किया कमाल
Last Updated : Sep 17, 2023, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.