शारजाह: पाकिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup 2022) के 'सुपर फोर' मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया. पाकिस्तान की इस जीत से अफगानिस्तान के साथ भारतीय टीम की भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई. पाकिस्तान ने जीत के लिए मिले 130 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में नौ विकेट पर हासिल कर लिया.
इससे पहले, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup 2022) के 'सुपर फोर' मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को छह विकेट पर 129 रन पर रोक दिया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन का योगदान दिया. उन्होंने 37 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. हारिस रऊफ पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 26 रन पर दो विकेट लिए. नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिए.
-
A clinical bowling display from Pakistan 👌#PAKvAFG | #AsiaCup2022 | https://t.co/4ppyUfkluv pic.twitter.com/e8wzbyH42C
— ICC (@ICC) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A clinical bowling display from Pakistan 👌#PAKvAFG | #AsiaCup2022 | https://t.co/4ppyUfkluv pic.twitter.com/e8wzbyH42C
— ICC (@ICC) September 7, 2022A clinical bowling display from Pakistan 👌#PAKvAFG | #AsiaCup2022 | https://t.co/4ppyUfkluv pic.twitter.com/e8wzbyH42C
— ICC (@ICC) September 7, 2022
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक बार फिर तेज शुरुआत दिलाई लेकिन वे बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे. रहमानुल्लाह गुरबाज (17) ने पारी के दूसरे ओवर में हसनैन के खिलाफ दो छक्के जड़े तो वही हजरतुल्लाह जजई (21) ने चौथे ओवर में हारिस रउफ के खिलाफ दो चौके लगाए. रउफ ने हालांकि इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर गुरबाज को बोल्ड कर 11 गेंद की उनकी पारी को खत्म किया. गुरबाज ने जजई के साथ 36 रन की साझेदारी की. जजई पांचवें ओवर में मोहम्मद हसनैन की धीमी गेंद पर गच्चा खाकर बोल्ड हो गए.
लगातार दो झटकों के बाद जदरान और करीम जनत (15) ने जोखिम लेने के बजाय दौड़ कर रन चुराना सही समझा. जनत ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज के खिलाफ चौका लगाया तो वहीं 11वें ओवर की पहली गेंद पर जदरान ने रउफ की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा. पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दोनों तेजी से रन जुटाने के लिए जूझते दिखे. मोहम्मद नवाज ने 12वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे जनत को पवेलियन की राह दिखाई.
क्रीज पर आए नजीबुल्लाह जदरान (10) ने 14वें ओवर में शादाब खान के खिलाफ छक्का जड़ उम्मीदें जगाई लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए. मोहम्मद नबी अगली ओवर की पहली ही गेंद पर नसीम शाह की गेंद पर खाता खोले बगैर बोल्ड हो गये. जादरान ने रन गति को तेज करने के लिए शादाब की गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन 17वें ओवर में रउफ की गेंद पर विकेटकीपर रिजवान को कैच थमा दिया. इस ओवर से सिर्फ एक रन आए.
यह भी पढ़ें- श्रीलंका से हारकर बाहर होने की कगार पर भारत
अजमतुल्लाह ओमरजाई और राशिद खान की जोड़ी ने इसके बाद आखिरी तीन ओवरों में 24 रन जोड़े जिसमें राशिद ने आखिरी ओवर में रउफ के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. राशिद 18 और ओमरजाई 10 रन पर नाबाद रहे. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 25 रन की अटूट साझेदारी की.