राजकोट : भारत ने श्रीलंका (India vs Sri lanka) को तीसरे टी20 में 91 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. रविवार को खेले गए आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाये थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 रन पर सिमट गई. भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अहम भूमिका रही.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ये पहली सीरीज थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की. पांड्या की कप्तानी में पिछले साल पहले ही सत्र में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चैंपियन बनीं थी. सीरीज जीतने के बाद पांड्या ने कहा कि फ्रेंचाइजी कोच आशीष नेहरा ने उनके साथ बहुत काम किया है और ये जीत उसी का परिणाम है.
पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान सिर्फ एक बार सीनियर स्तर पर भारतीय टीम की अगुआई की है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत के बाद पांड्या ने कहा, 'सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत में योगदान दिया. उन्होंने सूर्या और अक्षर के सीरीज में शानदार प्रदर्शन पर उनकी प्रशंसा की.
पांड्या ने कहा, 'आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने मेरी मानसिकता में बदलाव कर जीवन में बड़ा अंतर पैदा किया. हम दो अलग-अलग व्यक्तित्व हो सकते हैं लेकिन हमारे विचार समान हैं. उन्होंने कहा, ' नेहरा के साथ गुजरात टाइटन्स में हम साथ होते हैं, जिसने मेरी कप्तानी को बेहतर किया. इससे मुझे वही हासिल करने में मदद मिली जो मैं चाहता हूं.
इसे भी पढ़ें- सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी, सात महीने मे ठोका तीसरा शतक
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप जीतने में नाकाम रही थी जिसके बाद चयनकर्ताओं ने टीम में बड़ा बदलाव किया था. इस बदलाव के चलते पांड्या को टी20 और रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे कप्तान बनाया गया.
(पीटीआई-भाषा)