ETV Bharat / sports

एशेज से पहले जडेजा की वीडियो देख रहे हैं ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

इंग्लैंड के लिए लीच ने 16 टेस्ट में 62 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं खेला है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह (जडेजा) भारत में जो करता है उससे उसने कुछ अधिक अलग किया."

Ashes: Jack Leach watching Jadeja's video before Ashes
Ashes: Jack Leach watching Jadeja's video before Ashes
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 12:47 PM IST

ब्रिसबेन: इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने बुधवार को कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज की तैयारी की कवायद में भारत के स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर रविंद्र जडेजा की वीडियो देख रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया में पिछली गर्मियों में टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के दौरान जडेजा की गेंदबाजी से लीच प्रभावित थे.

इंग्लैंड के लिए लीच ने 16 टेस्ट में 62 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं खेला है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह (जडेजा) भारत में जो करता है उससे उसने कुछ अधिक अलग किया."

लीच ने कहा, "ये देखकर अच्छा लगा. वह आमतौर पर जो करता है उसने वही किया और सफलता हासिल की."

ये भी पढ़ें- ओमिक्रोन के साए के चलते भारत का SA दौरा हो सकता है पीछे

लीच ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के उनके समक्ष नाथन लियोन 'प्रभावशाली' रहे हैं और वह देख रहे हैं कि यहां की परिस्थितियों में यह आफ स्पिनर कैसी गेंदबाजी करता है.

उन्होंने कहा, "वर्षों से मैं नाथन लियोन को देख रहा हूं और वह काफी प्रभावशाली रहा है. उसकी स्टॉक गेंद काफी अच्छी है और ऐसी विकेटों पर जहां काफी स्पिन नहीं मिलती वहां वह अतिरिक्त उछाल और अन्य चीजें हासिल करने का तरीका ढूंढ लेता है."

लीच ने कहा, "मैं इस तरह की चीजों को अपनी गेंदबाजी में शामिल करने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन साथ ही अपने मजबूत पक्षों पर भी कायम हूं."

स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुद को एशेज के लिए फिट घोषित किया है और लीच का मानना है कि इससे टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलनी चाहिए.

ब्रिसबेन: इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने बुधवार को कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज की तैयारी की कवायद में भारत के स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर रविंद्र जडेजा की वीडियो देख रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया में पिछली गर्मियों में टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के दौरान जडेजा की गेंदबाजी से लीच प्रभावित थे.

इंग्लैंड के लिए लीच ने 16 टेस्ट में 62 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं खेला है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह (जडेजा) भारत में जो करता है उससे उसने कुछ अधिक अलग किया."

लीच ने कहा, "ये देखकर अच्छा लगा. वह आमतौर पर जो करता है उसने वही किया और सफलता हासिल की."

ये भी पढ़ें- ओमिक्रोन के साए के चलते भारत का SA दौरा हो सकता है पीछे

लीच ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के उनके समक्ष नाथन लियोन 'प्रभावशाली' रहे हैं और वह देख रहे हैं कि यहां की परिस्थितियों में यह आफ स्पिनर कैसी गेंदबाजी करता है.

उन्होंने कहा, "वर्षों से मैं नाथन लियोन को देख रहा हूं और वह काफी प्रभावशाली रहा है. उसकी स्टॉक गेंद काफी अच्छी है और ऐसी विकेटों पर जहां काफी स्पिन नहीं मिलती वहां वह अतिरिक्त उछाल और अन्य चीजें हासिल करने का तरीका ढूंढ लेता है."

लीच ने कहा, "मैं इस तरह की चीजों को अपनी गेंदबाजी में शामिल करने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन साथ ही अपने मजबूत पक्षों पर भी कायम हूं."

स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुद को एशेज के लिए फिट घोषित किया है और लीच का मानना है कि इससे टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.