नई दिल्ली : एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. शनिवार 1 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है. पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की पकड़ बेहतर दिखाई दे रही है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने नाबाद 58 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर नॉटआउ हैं. स्मिथ ने पहली पारी में शतक जड़ा था. अब दूसरी पारी में भी स्मिथ टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में गेंद से कहर बरपाते हुए इंग्लैंड पर 91 रनों की बढ़त ले ली है. इसके बाद उस्मान ख्वाजा की नाबाद 58 रनों की पारी की बदौलत शुक्रवार को लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली. इंग्लैंड के लिए सुबह का सत्र काफी ख़राब रहा. इंग्लैंड ने 278/4 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन 90 मिनट की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने अपने सारे विकेट केवल 47 रन पर खो दिए. इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 325 रन पर आउट हो गयी. जिससे मेहमान टीम को 91 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 221 रनों की अच्छी बढ़त के साथ तीसरे दिन का अंत 130/2 पर किया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. उन्होंने 88 रन देकर 3 विकेट लिए. स्टार्क ने सुबह के पहले ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 17 रन पर तीसरी स्लिप में कैच करवाया. इसके बाद स्टार्क ने अच्छी तरह से योजनाबद्ध शॉर्ट-बॉल रणनीति अपनाकर खतरनाक दिखने वाले हैरी ब्रूक को 50 रन पर आउट कर दिया. आउट होने से पहले ब्रूक ने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक लगाया. इंग्लैंड के लिए विकेटों का गिरना जारी रहा, जोश हेज़लवुड ने जॉनी बेयरस्टो को 16 रन पर आउट कर दिया.
लियोन की दाहिनी पिंडली में चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया के फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में काम कर रहे ट्रैविस हेड ने ओली रॉबिन्सन और स्टुअर्ट ब्रॉड को जल्दी-जल्दी आउट किया. कप्तान पैट कमिंस ने जोश टंग को शानदार बाउंसर से आउट कर अंतिम विकेट लिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 63 रनों की मजबूत शुरुआती साझेदारी मिली. जिसमें डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा दूसरे सत्र में बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन इसी सत्र में वार्नर मैच में दूसरी बार जोश टंग के शिकार बने.
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन एलबीडब्ल्यू के फैसले से बाल बाल बचे. उन्होंने और ख्वाजा ने दूसरे सत्र में जमकर बल्लेबाजी की. इसके बाद ख्वाजा ने सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और लॉर्ड्स पर मंडरा रहे काले बादलों के बीच चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया. जेम्स एंडरसन ने आखिरकार लाबुशेन को 30 के स्कोर पर कैच आउट कराया. खराब रोशनी और बारिश के कारण खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा. उस समय ख्वाजा 58 रन पर नॉटआउट थे और स्टीव स्मिथ छह रन बनाकर नाबाद रहे. उसी समय तीसरे दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(आईएएनएस)