एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 275 रनों से हरा दिया है. एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में मिली हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई है. पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतकर डे-नाइट टेस्ट में अपने 100 फीसद जीत के रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा है.
बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 468 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन, इंग्लैंड की टीम उस लक्ष्य को हासिल करने से काफी दूर खड़ी दिखी. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई. तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए. मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने 2-2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत
वहीं, माइकल नेसर को एक विकेट मिला. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. विकेटकीपर जॉस बटलर ने 207 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: Ind और SA के बीच Boxing Day Test Match में नहीं आएंगे दर्शक
खेल का 5वां दिन
5वें दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए छह विकेट की दरकार थी. इंग्लैंड को उम्मीद थी कि ऑली पोप और बेन स्टोक्स कुछ चमत्कार कर पाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पोप को स्टार्क ने पैवेलियन की राह दिखाई और उसके बाद नाथन लायन ने बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड को जल्दी समेटने का पूरा खाका तैयार कर दिया. हालांकि, इसके बाद विकेटकीपर जॉस बटलर और क्रिस वोक्स ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने रन तो 61 ही जोड़े, लेकिन इस दौरान बटलर और वोक्स ने मिलकर 190 गेंद खेलीं.
यह भी पढ़ें: पांच ODI और 5 टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तान लौटेगी न्यूजीलैंड टीम
हालांकि, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम में थोड़ी असहजता बढ़ने लगी तो तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने इस जोड़ी को तोड़ा. रिचर्डसन ने क्रिस वोक्स को बोल्ड किया और इसके बाद नाथन लायन ऑली रॉबिनसन का विकेट भी ले गए. वहीं, 110वें ओवर में झाय रिचर्डसन ने जॉस बटलर को भी आउट कर दिया. बटलर बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट आउट हुए. अंत में झाय रिचर्डसन ने जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लिश पारी को समेट दिया और टीम को एक और बड़ी जीत दिलाई.