नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में भारत को छह रनों से जीत दिला दी. वो इस मैच का अंतिम ओवर डालने के लिए आए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन बनाने थे और क्रीज पर कप्तान मैथ्यू वेड मौजूद थे. इस दौरान अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 3 रन देकर 6 रनों से भारत की जीत दिला दी.
इस जीत के बाद अर्शदीप सिंह ने कहा कि, 'मुझे पहले 19 ओवरों के लिए लगा कि मैंने बहुत ज्यादा रन दे दिए हैं और मैं मैच हारने का दोषी ठहराया जाउंगा. लेकिन भगवान ने मुझे एक और मौका दिया और मुझे खुद पर विश्वास था. भगवान का शुक्र है कि मैंने इसका बचाव किया और स्टाफ को भी धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया. ईमानदारी से कहूं तो, मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं चल रहा था. सूर्या भाई ने मुझसे कहा था कि तुम बस अच्छी बॉल डालो बाकी सब कुछ अपने आप हो जाएगा'.
-
WHAT. A. MATCH! 🙌
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Arshdeep Singh defends 10 in the final over as #TeamIndia win the final T20I and clinch the series 4⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/CZtLulpqqM#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/c132ytok8M
">WHAT. A. MATCH! 🙌
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
Arshdeep Singh defends 10 in the final over as #TeamIndia win the final T20I and clinch the series 4⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/CZtLulpqqM#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/c132ytok8MWHAT. A. MATCH! 🙌
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
Arshdeep Singh defends 10 in the final over as #TeamIndia win the final T20I and clinch the series 4⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/CZtLulpqqM#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/c132ytok8M
सूर्या की तारीफ करते हुए अर्शदीप ने कहा, 'सूर्या भाई ने मुझसे कहा कि मैं डेथ ओवरों में जो चाहूं गेंदबाजी करूं और उनका पूरा समर्थन रहेगा. कभी-कभी वह थोड़ा सा इनपुट देते हैं, जिससे के इस स्तर पर आपकी गेंदबाजी अच्छी हो सके. हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया जिसके चलते हमें 15-20 अतिरिक्त रन मिले जिसका हम बचाव कर पाए'.
इस तेज गेंदबाज ने जीत के बावजूद भी कहा कि, भारतीय तेज गेंदबाजी इकाई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई और आने वाले खेलों में हम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. इस मैच में भारत ने 160 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया की टीम 154 रनों ही बना पाई और 6 रनों से मैच हार गई. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 10 की इकोनमी से 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.