नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आयरलैंड के खिलाफ अपनी चार ओवरों के गेंदबाजी में एक बार फिर नो-बॉल फेंकी. वह टीम की ओर से नो-बॉल फेंकने वाले इकलौते गेंदबाज थे, जिससे विरोधी टीम को फ्री हिट मिली और उस पर आयरलैंड के खिलाड़ी ने शानदार छक्का जड़कर इस मौके का भरपूरा फायदा उठाया.
![Arshdeep Record For most no-balls in T20 matches](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-08-2023/19306154_arshdeep-singh.jpg)
इस तरह से देखा जाए तो अर्शदीप सिंह अपनी नो बॉल फेंकने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं और इसका खामियाजा अक्सर टीम को भुगतना पड़ रहा है. आयरलैंड के खिलाफ एक और नो-बॉल फेंक के उन्होंने एक अनोखा कीर्तिमान बनाया है अर्शदीप सिंह अपने छोटे से क्रिकेट करियर में तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 मैचों में सबसे अधिक नो-बॉल फेंकी है.
-
Arshdeep Singh holds the unfortunate record for bowling the third-most no-balls in T20Is.#CricTracker #ArshdeepSingh pic.twitter.com/zIWUkllFdp
— CricTracker (@Cricketracker) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Arshdeep Singh holds the unfortunate record for bowling the third-most no-balls in T20Is.#CricTracker #ArshdeepSingh pic.twitter.com/zIWUkllFdp
— CricTracker (@Cricketracker) August 19, 2023Arshdeep Singh holds the unfortunate record for bowling the third-most no-balls in T20Is.#CricTracker #ArshdeepSingh pic.twitter.com/zIWUkllFdp
— CricTracker (@Cricketracker) August 19, 2023
आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह T20 मैचों में 7 जुलाई 2022 को खेलना शुरू किया था और अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. अर्शदीप सिंह ने अब तक कुल 32 T20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 920 रन खर्च करके कल 49 विकेट हासिल किये हैं. वहीं अगर अर्शदीप सिंह के नो-बॉल का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह सर्वाधिक नो-बॉल फेंकने वाले खिलाड़ियों के पायदान में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक नो बॉल फेंकने वाले खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्केल का नाम है, जिन्होंने सर्वाधिक 19 नो-बॉल फेंकी है. वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली हैं, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में ब तक 17 नो-बॉल फेंकी है. वहीं अर्शदीप सिंह ने अब तक के अपने क्रिकेट करियर में 16 नो-बॉल फेंकी है. वहीं चौथे स्थान पर लसित मलिंगा का नाम है, जिन्होंने अपने T20 करियर में कुल 14 नो-बॉल फेंक चुके हैं.