नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच अमोल मुजुमदार ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद अपनी टीम की तारीफ की है. उन्होंने टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की जमकर तारीफ की है. दरअसल ऋचा अब तक टीम इंडिया के लिए नंबर 5 या 6 पर एक फिनिशर के रोल में नजर आईं हैं. अब मुजुमदार के कोच बनने के बाद उन्होंने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में ऋचा घोष नंबर तीन पर बल्लेबाजी करती हुई नजर आईं हैं. इस नंबर पर उन्होंने अपने वनडे करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन पारी खेली है. उन्होंने अपने वनडे करियर की उच्चतम पारी खेलते हुए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 रनों की बहेतरीन पारी खेली. उन्होंने 117 गेंदों में 13 चौकों के साथ 96 रनों की पारी खेली. वो दुर्भाग्यशाली रहीं और जीत हासिल नहीं कर पाईं. उनकी इस जूझरू पारी के बाद भी टीम इंडिया को जीत हाथ नहीं लगा पाई.
ऋचा के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरा कोच अमोल मुजुमदार ने बात करते हुए कहा कि, 'ऋचा ने (एक) शानदार पारी खेली. वो दबाव में तीसरे नंबर पर निखर कर सामने आईं. उसकी प्रतिभा खुद बोलती है. मुझे लगता है कि शायद शतक यह उसके लिए उपयुक्त होता लेकिन दुर्भाग्य से वह आउट हो गई. मुझे लगता है कि यह एक विशेष पारी थी'. ऋचा के नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का पूरा श्रेय मुजुमदार को ही जाता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 258 रन बनाए. इसके बाद भारत 255 रन ही बना सका और 3 रनों से मैच हार गया. भारत इस सीरीज को गंवा चुका है. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-0 से आगे है अब उनके पास क्लीन स्वीप करने का मौका होगा.
ये खबर भी पढ़ें : नए साल में टीम इंडिया धमाल मचाने को तैयार, देखिए 2024 का पूरा शेड्यूल |