ETV Bharat / sports

Rayudu Exclusive Interview: रायडू ने बताया धोनी कब लेंगे संन्यास, खुद के पॉलिटिक्स ज्वाइन करने पर खोला 'राज' - अंबाती रायडू इंटरव्यू

भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने ईटीवी भारत को दिए खास इंटरव्यू में बताया है कि धोनी आगे कितने आईपीएल सीजन खेलेंगे. साथ ही उनके साथ खेलने का अनुभव कैसा है. इसके अलावा रायडू ने खुद के राजनीति में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है.

ambati rayudu interview
अंबाती रायडू इंटरव्यू
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 5:37 PM IST

हैदराबादः भारतीय क्रिकेटर अंबाती तिरुपति रायडू को भारतीय अंडर -19 विश्व कप के कप्तान के रूप में भी जाना जाता है. वह टीम इंडिया के खिलाड़ी के रूप में हैदराबाद, आंध्र और बड़ौदा रणजी ट्रॉफी टीमों के कप्तान भी रह चुके हैं. 2010 से आईपीएल खेल रहे इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने पहले मुंबई इंडियंस और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रॉफी जीती. इस लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रायडू ने 'ईटीवी भारत' को खास इंटरव्यू दिया है.

सवालः आप आईपीएल सीजन की तैयारी कैसे कर रहे हैं?
जवाबः रायडू ने बताया कि फिटनेस और ट्रेनिंग दो महीने पहले शुरू हुई थी. प्रशिक्षण शिविर इसी महीने की तीन तारीख (3 मार्च) को चेन्नई में शुरू हुआ था. कैंप में कप्तान धोनी समेत पूरी टीम ने हिस्सा लिया. अभ्यास और प्रशिक्षण सत्र हर दिन अत्यंत तीव्रता के साथ आयोजित किए गए हैं. बल्लेबाजी में अच्छी लय है. आत्मविश्वास के साथ रिंग में उतरने को तैयार हैं.

सवालः चेन्नई कई साल बाद घरेलू सरजमीं पर खेल रही है. कैसा होगा फैंस का रिएक्शन?
जवाबः उन्होंने कहा कि आईपीएल की सभी टीमों में चेन्नई के फैंस बेस बेहद खास हैं. वे खिलाड़ियों को देखते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार के अभ्यास मैच के लिए तीनों स्टैंड खचाखच भरे हुए थे, प्रशंसकों को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. धोनी के ग्राउंड में कदम रखते ही धोनी-धोनी की हूटिंग से स्टेडियम में खलबली मच गई थी. ऐसे में चेन्नई के लिए फैन फॉलोइंग से काफी खुश हूं. उन्होंने दावा कि कि इस बार सभी मैचों के लिए स्टेडियम खचाखच भरा होना तय है.

सवालः कयासों में सच्चाई क्या है कि एक खिलाड़ी के रूप में धोनी का यह आखिरी सीजन है?
जवाबः इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि ऐसे कोई लक्षण नहीं हैं. धोनी अच्छी फॉर्म में हैं. वह फिट हैं. वह नेट्स और अभ्यास मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वह दो और सीजन खेलेंगे.

सवालः क्या टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की मौजूदगी चेन्नई को रास आएगी?
जवाब देते हुए रायडू ने कहा कि स्टोक्स की उपस्थिति निश्चित तौर पर सकारात्मक है. शेन वॉटसन के बाद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों की कमी हो गई थी. वॉटसन ने 2018 और 2021 में चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. सैम करन आए थे लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए. अब वह घाटा स्टोक्स से भरेंगे. स्टोक्स के रवींद्र जडेजा और मोईन अली के साथ जुड़ने से चेन्नई बेहतरीन आलराउंडरों की मंजिल बन गई है. शिवम दूबे की सेवाएं भी उपलब्ध हैं. टीम संयोजन के लिए हरफनमौला खिलाड़ी काफी अहम होते हैं.

सवालः आईपीएल में 5 ट्रॉफी हासिल कीं. मुंबई और चेन्नई जैसी शीर्ष टीमों के लिए खेलना कैसा लगता है?
जवाबः इस पर उन्होंने कहा कि आईपीएल का सफर 2010 से चल रहा है. हर बार टीम के लिए खेलते हैं. सभी पदों पर रिंग में उतरें. प्रत्येक सीजन एक अलग चुनौती पेश करता है. यहां कभी भी एक जैसा नहीं रहता. समय-समय पर नई चीजों का आविष्कार करें. नई चुनौतियों के लिए तैयार रहें. मुंबई और चेन्नई की टीमों से काफी उम्मीदें होंगी. बहुत दबाव है, लेकिन हम तभी सफल होंगे जब हम दबाव पर काबू पा लेंगे. आईपीएल में भी टिक सकते हैं.

सवालः वह लंबे समय से सर्वश्रेष्ठ कप्तान धोनी के नेतृत्व में खेल रहे हैं. आपने उससे क्या सीखा?
जवाबः उन्होंने कहा, बहुत कुछ सीखा. शांत रहना सीखा, खासकर तनावपूर्ण समय के दौरान. भूत और भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे बिना वर्तमान में रहना हमारी आदत है. धोनी के साथ मैदान के अंदर और बाहर बिताया हर पल हम सभी के लिए एक सीख है.

सवालः आईपीएल का करियर कितना लंबा है? उसके बाद कहां जा रहे हो?
जवाबः अभी मैं आने वाले सीजन पर फोकस कर रहा हूं. मैं इसमें सफल होना चाहता हूं. सीजन के बाद भविष्य तय होगा. मुझे शुरू से ही समाज सेवा का शौक था. मुझे समुदाय के साथ-साथ मेरे आसपास के लोगों के लिए काम करने में दिलचस्पी है. मैं खेल के बाद लोगों के करीब रहना चाहता हूं और उनके बीच रहना चाहता हूं.

सवालः कई खिलाड़ी अपने करियर की समाप्ति के बाद राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं. क्या आपके पास ऐसा कोई विचार है?
जवाबः अगर और लोगों की सेवा करने का मौका मिला तो मैं जरूर इस पर विचार करूंगा. मेरा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए काम करना है. पूरी मेहनत और लगन से काम करें. ईमानदारी से सेवा करता हूं.

ये भी पढ़ेंः MS Dhoni In IPL 2023 : आईपीएल को लेकर धोनी का क्रेज, चेपॉक स्टेडियम में दिखाया बल्लेबाजी का ट्रेलर

हैदराबादः भारतीय क्रिकेटर अंबाती तिरुपति रायडू को भारतीय अंडर -19 विश्व कप के कप्तान के रूप में भी जाना जाता है. वह टीम इंडिया के खिलाड़ी के रूप में हैदराबाद, आंध्र और बड़ौदा रणजी ट्रॉफी टीमों के कप्तान भी रह चुके हैं. 2010 से आईपीएल खेल रहे इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने पहले मुंबई इंडियंस और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रॉफी जीती. इस लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रायडू ने 'ईटीवी भारत' को खास इंटरव्यू दिया है.

सवालः आप आईपीएल सीजन की तैयारी कैसे कर रहे हैं?
जवाबः रायडू ने बताया कि फिटनेस और ट्रेनिंग दो महीने पहले शुरू हुई थी. प्रशिक्षण शिविर इसी महीने की तीन तारीख (3 मार्च) को चेन्नई में शुरू हुआ था. कैंप में कप्तान धोनी समेत पूरी टीम ने हिस्सा लिया. अभ्यास और प्रशिक्षण सत्र हर दिन अत्यंत तीव्रता के साथ आयोजित किए गए हैं. बल्लेबाजी में अच्छी लय है. आत्मविश्वास के साथ रिंग में उतरने को तैयार हैं.

सवालः चेन्नई कई साल बाद घरेलू सरजमीं पर खेल रही है. कैसा होगा फैंस का रिएक्शन?
जवाबः उन्होंने कहा कि आईपीएल की सभी टीमों में चेन्नई के फैंस बेस बेहद खास हैं. वे खिलाड़ियों को देखते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार के अभ्यास मैच के लिए तीनों स्टैंड खचाखच भरे हुए थे, प्रशंसकों को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. धोनी के ग्राउंड में कदम रखते ही धोनी-धोनी की हूटिंग से स्टेडियम में खलबली मच गई थी. ऐसे में चेन्नई के लिए फैन फॉलोइंग से काफी खुश हूं. उन्होंने दावा कि कि इस बार सभी मैचों के लिए स्टेडियम खचाखच भरा होना तय है.

सवालः कयासों में सच्चाई क्या है कि एक खिलाड़ी के रूप में धोनी का यह आखिरी सीजन है?
जवाबः इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि ऐसे कोई लक्षण नहीं हैं. धोनी अच्छी फॉर्म में हैं. वह फिट हैं. वह नेट्स और अभ्यास मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वह दो और सीजन खेलेंगे.

सवालः क्या टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की मौजूदगी चेन्नई को रास आएगी?
जवाब देते हुए रायडू ने कहा कि स्टोक्स की उपस्थिति निश्चित तौर पर सकारात्मक है. शेन वॉटसन के बाद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों की कमी हो गई थी. वॉटसन ने 2018 और 2021 में चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. सैम करन आए थे लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए. अब वह घाटा स्टोक्स से भरेंगे. स्टोक्स के रवींद्र जडेजा और मोईन अली के साथ जुड़ने से चेन्नई बेहतरीन आलराउंडरों की मंजिल बन गई है. शिवम दूबे की सेवाएं भी उपलब्ध हैं. टीम संयोजन के लिए हरफनमौला खिलाड़ी काफी अहम होते हैं.

सवालः आईपीएल में 5 ट्रॉफी हासिल कीं. मुंबई और चेन्नई जैसी शीर्ष टीमों के लिए खेलना कैसा लगता है?
जवाबः इस पर उन्होंने कहा कि आईपीएल का सफर 2010 से चल रहा है. हर बार टीम के लिए खेलते हैं. सभी पदों पर रिंग में उतरें. प्रत्येक सीजन एक अलग चुनौती पेश करता है. यहां कभी भी एक जैसा नहीं रहता. समय-समय पर नई चीजों का आविष्कार करें. नई चुनौतियों के लिए तैयार रहें. मुंबई और चेन्नई की टीमों से काफी उम्मीदें होंगी. बहुत दबाव है, लेकिन हम तभी सफल होंगे जब हम दबाव पर काबू पा लेंगे. आईपीएल में भी टिक सकते हैं.

सवालः वह लंबे समय से सर्वश्रेष्ठ कप्तान धोनी के नेतृत्व में खेल रहे हैं. आपने उससे क्या सीखा?
जवाबः उन्होंने कहा, बहुत कुछ सीखा. शांत रहना सीखा, खासकर तनावपूर्ण समय के दौरान. भूत और भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे बिना वर्तमान में रहना हमारी आदत है. धोनी के साथ मैदान के अंदर और बाहर बिताया हर पल हम सभी के लिए एक सीख है.

सवालः आईपीएल का करियर कितना लंबा है? उसके बाद कहां जा रहे हो?
जवाबः अभी मैं आने वाले सीजन पर फोकस कर रहा हूं. मैं इसमें सफल होना चाहता हूं. सीजन के बाद भविष्य तय होगा. मुझे शुरू से ही समाज सेवा का शौक था. मुझे समुदाय के साथ-साथ मेरे आसपास के लोगों के लिए काम करने में दिलचस्पी है. मैं खेल के बाद लोगों के करीब रहना चाहता हूं और उनके बीच रहना चाहता हूं.

सवालः कई खिलाड़ी अपने करियर की समाप्ति के बाद राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं. क्या आपके पास ऐसा कोई विचार है?
जवाबः अगर और लोगों की सेवा करने का मौका मिला तो मैं जरूर इस पर विचार करूंगा. मेरा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए काम करना है. पूरी मेहनत और लगन से काम करें. ईमानदारी से सेवा करता हूं.

ये भी पढ़ेंः MS Dhoni In IPL 2023 : आईपीएल को लेकर धोनी का क्रेज, चेपॉक स्टेडियम में दिखाया बल्लेबाजी का ट्रेलर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.