नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज किया जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज भारत के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होगा. इस सीरीज को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. आज रात 8 बजे इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान करने वाले हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले होने वाली ये सीरीज भारत के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. भारतीय टीम इस सीरीज में वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को फाइनल टच देना चाहेगी.
कैसी होगी भारत की टीम
वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ उतरना चाहेगा. चयनकर्ता किसी भी अहम प्लेयर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज से आराम नहीं देना चाहेंगे. टीम की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो वहीं उपकप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या नजर आएंगे. इसके अलावा टीम में बतौर सीनियर प्लेयर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी शामिल किया जाएगा.
-
India vs Australia ODI series begins on 22nd.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- Cricket Carnival season.....!!!! pic.twitter.com/4CCRV25cAr
">India vs Australia ODI series begins on 22nd.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 18, 2023
- Cricket Carnival season.....!!!! pic.twitter.com/4CCRV25cArIndia vs Australia ODI series begins on 22nd.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 18, 2023
- Cricket Carnival season.....!!!! pic.twitter.com/4CCRV25cAr
एशिया कप में भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर टीम में दिखाई दे सकते हैं. एशिया कप के फाइनल मैच से पहले अक्षर पटेल भारतीय स्क्वाड से बाहर हो गए थे और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में मौका दिया गया था. इसके बाद वो सीधे एशिया कप फाइनल की प्लेइंग 11 में शामिल हुए थे. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप से पहले भी मौका दिया जा सकता हैं. वहीं, अक्षर को टीम से बाहर किया जा सकता है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
22 सितंबर - पहला वनडे मैच
स्थान - आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहली
समय - दोपहर 1:30 बजे
24 सितंबर - दूसरा वनडे मैच
स्थान - होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
समय - दोपहर 1:30 बजे
27 सितंबर - तीसरा वनडे मैच
स्थान - एसीए स्टेडियम, राजकोट
समय - दोपहर 1:30 बजे
भारत की संभावित टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मह सिराज, कुलदीप यादव.