ETV Bharat / sports

Ajinkya Rahane का टेस्ट क्रिकेट में शानदार कमबैक, डब्ल्यूटीसी फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने - ajinkya rahane half century in wtc final

512 दिन बाद अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने उतरे अजिंक्य रहाणे ने शानदार कमबैक किया है. रहाणे ने 89 रनों की पारी खेलकर भारत को फॉलोऑन के खतरे से बचाया. अपनी इस पारी की बदौलत वो WTC फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.

ajinkya rahane
अजिंक्य रहाणे
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 7:54 PM IST

लंदन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन भारत के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. रहाणे WTC फाइनल में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि रहाणे करीब 16 महीने बाद कोई इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इतने लंबे अंतराल के बाद भारत की सफेद जर्सी में मैदान पर खेलने उतरे रहाणे ने एक शानदार कमबैक किया है. उनके बल्ले से यह पारी तब निकली है जब भारत को इसकी सख्त जरुरत थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने संकटमोचन की भूमिका निभाई. एक समय पर भारत ने 71 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद रहाणे ने पहले रविंद्र जडेजा के साथ 71 रनों की साझेदारी की और फिर शार्दुल ठाकुर के साथ 109 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत पर मंडरा रहे फॉलोऑन के खतरे को टाला. रहाणे अपने 13वें टेस्ट शतक से मात्र 11 रन से चूक गए. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गली में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराकर रहाणे की पारी को समाप्त किया. ग्रीन ने अपनी दाएं ओर हवा में डाइव लगाकर रहाणे का कठिन कैच लपका.

बता दें कि WTC फाइनल में रहाणे से पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं बनाया था. इससे पहले भी रहाणे ही WTC फाइनल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी थे. रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 में पहली पारी में 49 रन बनाए थे. और आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 रनों की पारी खेलकर वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मैच में 163 रनों की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

WTC फाइनल 2023 से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

लंदन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन भारत के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. रहाणे WTC फाइनल में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि रहाणे करीब 16 महीने बाद कोई इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इतने लंबे अंतराल के बाद भारत की सफेद जर्सी में मैदान पर खेलने उतरे रहाणे ने एक शानदार कमबैक किया है. उनके बल्ले से यह पारी तब निकली है जब भारत को इसकी सख्त जरुरत थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने संकटमोचन की भूमिका निभाई. एक समय पर भारत ने 71 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद रहाणे ने पहले रविंद्र जडेजा के साथ 71 रनों की साझेदारी की और फिर शार्दुल ठाकुर के साथ 109 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत पर मंडरा रहे फॉलोऑन के खतरे को टाला. रहाणे अपने 13वें टेस्ट शतक से मात्र 11 रन से चूक गए. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गली में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराकर रहाणे की पारी को समाप्त किया. ग्रीन ने अपनी दाएं ओर हवा में डाइव लगाकर रहाणे का कठिन कैच लपका.

बता दें कि WTC फाइनल में रहाणे से पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं बनाया था. इससे पहले भी रहाणे ही WTC फाइनल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी थे. रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 में पहली पारी में 49 रन बनाए थे. और आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 रनों की पारी खेलकर वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मैच में 163 रनों की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

WTC फाइनल 2023 से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.