क्राइस्टचर्च: भारत के खिलाफ मुंबई में दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर 'परफेक्ट 10' का अद्भुत कारनामा करने वाले स्पिनर अजाज पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है.
पटेल ने भारत की पहली पारी में 119 रन देकर 10 विकेट लिये थे और इस तरह से जिम लेकर और अनिल कुंबले की श्रेणी में शामिल हुए थे.
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद पटेल बांग्लादेश के खिलाफ एक जनवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाये.
टेस्ट मैच माउंट मौनगानुई के बे ओवल और क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले जाएंगे जहां की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है.
ये भी पढ़ें- भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती देंगे दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज रबाडा: वसीम जाफर
घरेलू परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, काइल जैमीसन, नील वैगनर और मैट हेनरी के अलावा तेज गेंदबाजी आलराउंडर डेरिल मिचेल को टीम में लिया है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी आलराउंडर रचिन रविंद्र संभालेंगे.
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "अजाज के भारत में रिकार्ड प्रदर्शन के बाद उनके लिये बुरा लग रहा है लेकिन हम चयन में हमेशा परिस्थितियों का ध्यान रखते हैं तथा हम चुने गये खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ यहां की पिचों पर खेलने के लिये सर्वश्रेष्ठ मानते हैं."
कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह टॉम लैथम टीम की अगुवाई करेंगे. डेवोन कॉनवे की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है. वह टी20 विश्व कप के दौरान चोटिल हो गये थे.
न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: टॉम लैथम (c), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, विल यंग.