नयी दिल्ली : गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने स्वीकार किया कि हार्दिक पंड्या जैसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ी की जगह ले पाना कठिन है लेकिन शुभमन गिल अगले आईपीएल में इस जिम्मेदारी को संभालने में सक्षम है. Hardik Pandya ने मुंबई इंडियंस टीम में वापसी की है और उन्हें कप्तान बनाया गया है. Ashish Nehra ने मंगलवार की रात वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ," Hardik Pandya जैसे खिलाड़ी की जगह ले पाना कठिन है. हमने देखा है कि पिछले तीन चार साल में Shubhman Gill ने कितनी प्रगति की है. वह 25 साल का है लेकिन इस जिम्मेदारी को उठाने में सक्षम है."
Ashish Nehra ने कहा कि अगले IPL का नतीजा चाहे जो हो, टीम Shubhman Gill का समर्थन करती रहेगी. Ashish Nehra ने कहा," हमें उन पर भरोसा है और इसी वजह से उन्हें कप्तान बनाया गया है. मैं हमेशा नतीजों पर नहीं जाता. नतीजे अहम हैं लेकिन कप्तानी के समय दूसरी चीजों को भी देखा जाता है. हमें यकीन है कि गिल कप्तानी के लिये सही हैं."
-
Gandhiji Be like - 😂😂 pic.twitter.com/oIWMzlGco5
— Gujarat Titans (@Gujrat_titans_) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gandhiji Be like - 😂😂 pic.twitter.com/oIWMzlGco5
— Gujarat Titans (@Gujrat_titans_) December 19, 2023Gandhiji Be like - 😂😂 pic.twitter.com/oIWMzlGco5
— Gujarat Titans (@Gujrat_titans_) December 19, 2023
दुबई में हुई नीलामी में Gujrat Titans ने Mitchell Starc ने भारी दांव लगाया. आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे 24 . 75 करोड़ रूपये में खरीदा. Ashish Nehra ने कहा ," आईपीएल में महंगा जैसा कुछ नहीं होता. सभी को पता है कि स्टार्क क्या कर सकता है. हमें एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी और हर टीम की अलग रणनीति होती है. हमारे पास जो है, उसी से संतुष्ट रहना चाहिये. स्टार्क जैसे गेंदबाज के लिये यह दाम हैरानी वाले नहीं हैं."
Mumbai Indians head coach Mark Boucher ने कहा कि वह अपने तेज आक्रमण से खुश हैं. उन्होंने कहा ," हमने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को चुना क्योंकि वह युवा और आने वाले समय का सुपरस्टार होगा. वहीं श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका नयी और पुरानी दोनों गेंद से प्रभावी है."
दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को चार करोड़ रूपये में खरीदा. Delhi Capitals head coach Ricky Ponting ने कहा ," हैरी ब्रूक इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से है. हम उसे लेने की सोच कर ही गए थे और उसे हासिल भी किया."