शारजाह: एशिया कप 2022 (asia cup 2022) में बुधवार को खेले गए एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को हरा दिया. आखिरी ओवर में पाकिस्तान खिलाड़ी ने लगातार दो छक्के जड़कर अफगानिस्तान (Afghanistan) से जीत छीन ली. इसके साथ-साथ इस टीम को टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया. वहीं, पाक को मिली इस जीत से भारत (India) भी एशिया कप (Asia Cup 2022) से बाहर हो गया. अब पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच फाइनल खेला जाएगा. पाकिस्तान के हाथों मिली हार से अफगानिस्तान फैंस में जबरदस्त निराशा देखी गई.
इस घटना का वीडियो वायरल हुआ
एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान को हराने के बाद पाकिस्तानी फैंस में बेहद खुशी नजर आई वहीं, अफगानिस्तानी फैंस इस खुशी को बर्दाशत नहीं कर पाए और भड़क गए. शाहजाह के स्टेडियम में ही अफगानिस्तानी फैंस ने आपा खोते हुए कुर्सियां तोड़ना और उखाड़ना शुरू कर दिया. नाराजगी इतनी थी इन लोगों ने कुर्सियां उखाड़कर खुश हो रहे पाकिस्तानी फैंस पर फेंकना शुरू कर दिया. यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
-
Afghans need healing. #PakvsAfg pic.twitter.com/YoCo7SqMpI
— Hamza Azhar Salam (@HamzaAzhrSalam) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Afghans need healing. #PakvsAfg pic.twitter.com/YoCo7SqMpI
— Hamza Azhar Salam (@HamzaAzhrSalam) September 7, 2022Afghans need healing. #PakvsAfg pic.twitter.com/YoCo7SqMpI
— Hamza Azhar Salam (@HamzaAzhrSalam) September 7, 2022
आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि उपद्रव करने वाले फैंस के हाथों में अफगानिस्तानी झंडा है. उन्होंने कपड़ों और शरीर पर भी देश का झंडा बना रखा है. वह जिस और कुर्सियां फेंक रहे हैं, वहां भीड़ में भी लोगों के पास पाकिस्तानी झंडा दिखाई दे रहा है. यानी साफ है कि हार के बाद अफगानिस्तानी फैंस ने निशाना बनाते हुए कुर्सियां फेंकी. वीडियो में अफगानिस्तानी फैन्स कुर्सियों से पाकिस्तानियों को मारते भी दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें: Asia Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया
पाकिस्तान ने एक विकेट से मैच जीता
बता दें कि मैच में अफगानिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 126 रन बनाए थे. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. इसके बाद 127 रन के जवाब में पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी. टीम ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे. मगर आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया.