ETV Bharat / sports

हार के बाद अफगानिस्तानी फैंस हुए बेकाबू, कुर्सियां फेंकी, पाकिस्तानियों को बनाया निशाना - Pakistan vs Afghanistan in Asia cup 2022

एशिया कप 2022 में बुधवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया. आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के मारते हुए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया. हार से निराश अफगानिस्तानी फैंस गुस्से में स्टेडियम की कुर्सियों को उखाड़कर पाकिस्तानी फैंस पर फेंकने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

asia cup 2022
हार के बाद अफगानिस्तानी फैंस हुए बेकाबू
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 8:30 AM IST

शारजाह: एशिया कप 2022 (asia cup 2022) में बुधवार को खेले गए एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को हरा दिया. आखिरी ओवर में पाकिस्तान खिलाड़ी ने लगातार दो छक्के जड़कर अफगानिस्तान (Afghanistan) से जीत छीन ली. इसके साथ-साथ इस टीम को टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया. वहीं, पाक को मिली इस जीत से भारत (India) भी एशिया कप (Asia Cup 2022) से बाहर हो गया. अब पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच फाइनल खेला जाएगा. पाकिस्तान के हाथों मिली हार से अफगानिस्तान फैंस में जबरदस्त निराशा देखी गई.

इस घटना का वीडियो वायरल हुआ
एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान को हराने के बाद पाकिस्तानी फैंस में बेहद खुशी नजर आई वहीं, अफगानिस्तानी फैंस इस खुशी को बर्दाशत नहीं कर पाए और भड़क गए. शाहजाह के स्टेडियम में ही अफगानिस्तानी फैंस ने आपा खोते हुए कुर्सियां तोड़ना और उखाड़ना शुरू कर दिया. नाराजगी इतनी थी इन लोगों ने कुर्सियां उखाड़कर खुश हो रहे पाकिस्तानी फैंस पर फेंकना शुरू कर दिया. यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि उपद्रव करने वाले फैंस के हाथों में अफगानिस्तानी झंडा है. उन्होंने कपड़ों और शरीर पर भी देश का झंडा बना रखा है. वह जिस और कुर्सियां फेंक रहे हैं, वहां भीड़ में भी लोगों के पास पाकिस्तानी झंडा दिखाई दे रहा है. यानी साफ है कि हार के बाद अफगानिस्तानी फैंस ने निशाना बनाते हुए कुर्सियां फेंकी. वीडियो में अफगानिस्तानी फैन्स कुर्सियों से पाकिस्तानियों को मारते भी दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें: Asia Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया

पाकिस्तान ने एक विकेट से मैच जीता
बता दें कि मैच में अफगानिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 126 रन बनाए थे. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. इसके बाद 127 रन के जवाब में पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी. टीम ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे. मगर आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया.

शारजाह: एशिया कप 2022 (asia cup 2022) में बुधवार को खेले गए एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को हरा दिया. आखिरी ओवर में पाकिस्तान खिलाड़ी ने लगातार दो छक्के जड़कर अफगानिस्तान (Afghanistan) से जीत छीन ली. इसके साथ-साथ इस टीम को टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया. वहीं, पाक को मिली इस जीत से भारत (India) भी एशिया कप (Asia Cup 2022) से बाहर हो गया. अब पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच फाइनल खेला जाएगा. पाकिस्तान के हाथों मिली हार से अफगानिस्तान फैंस में जबरदस्त निराशा देखी गई.

इस घटना का वीडियो वायरल हुआ
एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान को हराने के बाद पाकिस्तानी फैंस में बेहद खुशी नजर आई वहीं, अफगानिस्तानी फैंस इस खुशी को बर्दाशत नहीं कर पाए और भड़क गए. शाहजाह के स्टेडियम में ही अफगानिस्तानी फैंस ने आपा खोते हुए कुर्सियां तोड़ना और उखाड़ना शुरू कर दिया. नाराजगी इतनी थी इन लोगों ने कुर्सियां उखाड़कर खुश हो रहे पाकिस्तानी फैंस पर फेंकना शुरू कर दिया. यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि उपद्रव करने वाले फैंस के हाथों में अफगानिस्तानी झंडा है. उन्होंने कपड़ों और शरीर पर भी देश का झंडा बना रखा है. वह जिस और कुर्सियां फेंक रहे हैं, वहां भीड़ में भी लोगों के पास पाकिस्तानी झंडा दिखाई दे रहा है. यानी साफ है कि हार के बाद अफगानिस्तानी फैंस ने निशाना बनाते हुए कुर्सियां फेंकी. वीडियो में अफगानिस्तानी फैन्स कुर्सियों से पाकिस्तानियों को मारते भी दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें: Asia Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया

पाकिस्तान ने एक विकेट से मैच जीता
बता दें कि मैच में अफगानिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 126 रन बनाए थे. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. इसके बाद 127 रन के जवाब में पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी. टीम ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे. मगर आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.