कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच आज खेला जाएगा. शिखर धवन की अगुआई वाली टीम इंडिया के पास श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टी-20 सीरीज पर भी कब्जा करने का बेहतरीन मौका है.
बता दें, भारतीय टीम ने पहला टी-20 मैच 38 रन से जीता था. दूसरे टी-20 में भारत को श्रीलंका के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दूसरे टी-20 मैच से पहले क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उनके करीबी संपर्क में आए आठ भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेशन में जाना पड़ा. इस वजह से दूसरे मुकाबले में चार भारतीय खिलाड़ियों ने टी-20 डेब्यू किया.
यह भी पढ़ें: कोलंबो टी-20: श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच 29 जुलाई (गुरुवार) को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा. मैच का टॉस रात 7 बजकर 30 मिनट पर होगा.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच 29 जुलाई (गुरुवार) को कोलंबो में आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच आज, ये 7 भारतीय खिलाड़ी टीम से बाहर
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, अर्शदीप सिंह, ईशान पेरोल, आर साईं किशोर, संदीप वॉरियर और सिमरजीत सिंह.
यह भी पढ़ें: कोहली और राहुल ने अपना शीर्ष स्थान कायम रखा, भुवनेश्वर और चहल ऊपर बढ़े
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता.