कोलंबो: श्रीलंका ने 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले एशिया कप-2023 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. एशिया कप की सह-मेजबान श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान किया है. इस टीम में कई बड़े नाम इंजरी के कारण शामिल नहीं है. श्रीलंका के चार प्रमुख खिलाड़ी, जिनमें-दुश्मंथा चामीरा, वानिंदु हसारंगा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मधुशंका चोट के कारण इस Asia Cup 2023 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर हो गई है.
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के बयान के अनुसार, दो साल के अंतराल के बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे कुसल परेरा अभी भी फ्लू से उबर रहे हैं और ठीक होने के बाद वह टीम में शामिल हो जाएंगे. चोटिल चमीरा, मदुशंका और कुमारा की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो और प्रमोद मदुशन को टीम में रखा गया है. एशिया कप में श्रीलंका का पहला मैच 31 अगस्त को पल्लेकेले में बांग्लादेश के खिलाफ है.
-
Sri Lanka unveils its powerhouse squad for the Asia Cup 2023! 🇱🇰🏆 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/duAXDfQyFQ
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sri Lanka unveils its powerhouse squad for the Asia Cup 2023! 🇱🇰🏆 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/duAXDfQyFQ
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 29, 2023Sri Lanka unveils its powerhouse squad for the Asia Cup 2023! 🇱🇰🏆 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/duAXDfQyFQ
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 29, 2023
Asia Cup 2023 के लिए श्रीलंका टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), चारिथा असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सादीरा सामारविक्रमा,महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालेगे, मथीसा पतिराणा, कासुन रचिता, दुशन हेमंता,बिनुरू फर्नांडो, प्रमोद मधुशन.
एशिया कप 2023 के लिए भारत क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा. संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व).
यह भी पढ़ें... Watch Highlights : भारत के इन खिलाड़यों ने दिखाया शानदार खेल, बारिश ने किया जीत का मजा किरकिरा Asia Cup : एशिया कप में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला |
Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम
में शामिल किए गए खिलाड़ियों में अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आगा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह, शाहीन अफरीदी और तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व) शामिल हैं.
Asia Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, सुलेमान सफ़ी, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी.
Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन। नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब.
Asia Cup 2023 के लिए नेपाल क्रिकेट टीम
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन साउद.
(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)