वुहान: अगले महीने होने वाली एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में चीन, जापान, इंडोनेशिया और अन्य एशियाई देशों के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप चीन के वुहान में 23 से 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के नियमों के तहत पांच वर्गो पुरुष एकल, महिला युगल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल में शीर्ष 10 एशियाई खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य है.
चैम्पियनशिप में चीन के लिन डेन, चेन लोंग और शी यूकी पुरुष एकल में खेलेंगे, जबकि वर्ल्ड नंबर वन जापान के केंटो मोमोटा इस वर्ग में अपना खिताब बचाने उतरेंगे. चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन और दक्षिण कोरिया के सुन वान-हो भी इस टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे.
इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली चेन युफेई अपने देश के खिलाड़ी बिंगजियाओ और हान यू के साथ मिलकर चीन का प्रतिनिधित्व करेंगी. इनका मुकाबला जापान की नोजोमी ओकुहारा और अकाने यामागुची, भारत की पीवी सिंधु और सायना नेहवाल, थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन और दक्षिण कोरिया की चेंग ची-ह्यून के खिलाफ होगा.