ETV Bharat / sports

Tokyo Paralympics: आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे प्रमोद भगत

तीन बार के विश्व चैंपियन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपने टोक्यो 2020 अभियान की शुरुआत सीधे गेम में जीत के साथ की. जबकि भारतीय दल के अन्य लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Tokyo Paralympics 2020  टोक्यो पैरालंपिक 2020  Pramod Bhagat  पैरालंपिक एथलीट प्रमोद भगत  प्रमोद भगत सेमीफाइनल में  Para Badminton  Sports News in Hindi
टोक्यो पैरालंपिक 2020
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 6:58 PM IST

टोक्यो: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारतीय शटलरों ने मिक्सड् डबल्स के साथ दिन का समापन किया. बुधवार को बैडमिंटन ने पैरालंपिक खेलों में डेब्यू किया है.

योयोगी नेशनल स्टेडियम में ग्रुप स्टेज एक्शन की शुरुआत हुई, अपने शुरुआती राउंड मैच में जीत हासिल करने वाले प्रमोद भगत एकमात्र भारतीय एथलीट रहे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: लंच तक भारत का स्कोर 54/3, विराट-जडेजा क्रीज पर

मेंस सिंगल SL3 ग्रुप ए मैच में तीन बार के विश्व चैंपियन ने हमवतन मनोज सरकार को 21-10, 23-21, 21-9 से हराया. वहीं 33 साल के प्रमोद भगत को कैटेगरी में शीर्ष वरीयता प्राप्त है.

टोक्यो 2020 में ग्रुप स्टेज के अंत में शीर्ष दो शटलर नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: T-20 वर्ल्ड कप के लिए इस दिन चुनी जाएगी टीम इंडिया, इनका सेलेक्शन लगभग तय

इससे पहले मिक्स्ड डबल SL3-SU5 डिवीजन में प्रमोद भगत, पलक कोहली के साथ दुनिया के नंबर 2 लुकास मजूर और फ्रांस की फॉस्टिन नोएल पर जीत दर्ज करने के करीब पहुंचे.

अपने ग्रुप बी के मैच में, भारतीय जोड़ी ने शुरुआती गेम में विरोधियों से मुकाबला करने के लिए काफी संघर्ष किया और उन्हें 21-9 से हराया. लेकिन प्रमोद भगत और पलक कोहली का आत्मविश्वास बढ़ा और दूसरे गेम में 21-15 से बराबरी पर लाकर मुकाबले को निर्णायक बना दिया.

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng 4th Test: इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया

तीसरे गेम में भारतीयों ने अपने विरोधियों के साथ कड़ा मुकाबला किया, लेकिन मैच 21-9, 15-21, 21-19 से हार गए. इस बीच वूमेंस सिंगल में पलक कोहली SU5 वर्ग में भी अपना पहला मैच हार गईं.

शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की अयाको सुजुकी के खिलाफ 19 साल की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ने के लिए कड़ा मुकाबला किया, लेकिन वह मैच 21-4, 21-7 से हार गईं.

वहीं, असाका शूटिंग रेंज में कोई भी भारतीय शूटर मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 इवेंट में पदक राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके.

वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल SH1 में ओलंपिक चैंपियन अवनि लखेरा भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली निशानेबाज थीं. वह 629.7 के कुल स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में 27वें स्थान पर रहीं.

सिद्धार्थ बाबू 625.5 के स्कोर के साथ 40वें, जबकि दीपक कुल 624.9 के साथ 43वें स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें: तालिबान का खौफ! जान बचाने के लिए इधर-उधर भटक रही अफगान की महिला फुटबॉल टीम

वहीं तैराक सुयश जाधव मेंस 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक SB7 फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए. 27 साल के भारतीय एथलीट पदक की दौड़ में सातवें स्थान पर थे, लेकिन बाद में स्ट्रोक के चलते उन्हें अयोग्य करार कर दिया गया.

बाद में क्लब थ्रोअर अमित कुमार और धरमबीर ने भी मेंस क्लब थ्रो F51 फाइनल में एक रिक्त स्थान हासिल किया.

अमित कुमार 27.77 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर रहे, जबकि धर्मबीर 25.59 मीटर के प्रयास के साथ अंतिम स्थान पर रहे.

टोक्यो: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारतीय शटलरों ने मिक्सड् डबल्स के साथ दिन का समापन किया. बुधवार को बैडमिंटन ने पैरालंपिक खेलों में डेब्यू किया है.

योयोगी नेशनल स्टेडियम में ग्रुप स्टेज एक्शन की शुरुआत हुई, अपने शुरुआती राउंड मैच में जीत हासिल करने वाले प्रमोद भगत एकमात्र भारतीय एथलीट रहे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: लंच तक भारत का स्कोर 54/3, विराट-जडेजा क्रीज पर

मेंस सिंगल SL3 ग्रुप ए मैच में तीन बार के विश्व चैंपियन ने हमवतन मनोज सरकार को 21-10, 23-21, 21-9 से हराया. वहीं 33 साल के प्रमोद भगत को कैटेगरी में शीर्ष वरीयता प्राप्त है.

टोक्यो 2020 में ग्रुप स्टेज के अंत में शीर्ष दो शटलर नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: T-20 वर्ल्ड कप के लिए इस दिन चुनी जाएगी टीम इंडिया, इनका सेलेक्शन लगभग तय

इससे पहले मिक्स्ड डबल SL3-SU5 डिवीजन में प्रमोद भगत, पलक कोहली के साथ दुनिया के नंबर 2 लुकास मजूर और फ्रांस की फॉस्टिन नोएल पर जीत दर्ज करने के करीब पहुंचे.

अपने ग्रुप बी के मैच में, भारतीय जोड़ी ने शुरुआती गेम में विरोधियों से मुकाबला करने के लिए काफी संघर्ष किया और उन्हें 21-9 से हराया. लेकिन प्रमोद भगत और पलक कोहली का आत्मविश्वास बढ़ा और दूसरे गेम में 21-15 से बराबरी पर लाकर मुकाबले को निर्णायक बना दिया.

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng 4th Test: इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया

तीसरे गेम में भारतीयों ने अपने विरोधियों के साथ कड़ा मुकाबला किया, लेकिन मैच 21-9, 15-21, 21-19 से हार गए. इस बीच वूमेंस सिंगल में पलक कोहली SU5 वर्ग में भी अपना पहला मैच हार गईं.

शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की अयाको सुजुकी के खिलाफ 19 साल की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ने के लिए कड़ा मुकाबला किया, लेकिन वह मैच 21-4, 21-7 से हार गईं.

वहीं, असाका शूटिंग रेंज में कोई भी भारतीय शूटर मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 इवेंट में पदक राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके.

वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल SH1 में ओलंपिक चैंपियन अवनि लखेरा भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली निशानेबाज थीं. वह 629.7 के कुल स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में 27वें स्थान पर रहीं.

सिद्धार्थ बाबू 625.5 के स्कोर के साथ 40वें, जबकि दीपक कुल 624.9 के साथ 43वें स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें: तालिबान का खौफ! जान बचाने के लिए इधर-उधर भटक रही अफगान की महिला फुटबॉल टीम

वहीं तैराक सुयश जाधव मेंस 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक SB7 फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए. 27 साल के भारतीय एथलीट पदक की दौड़ में सातवें स्थान पर थे, लेकिन बाद में स्ट्रोक के चलते उन्हें अयोग्य करार कर दिया गया.

बाद में क्लब थ्रोअर अमित कुमार और धरमबीर ने भी मेंस क्लब थ्रो F51 फाइनल में एक रिक्त स्थान हासिल किया.

अमित कुमार 27.77 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर रहे, जबकि धर्मबीर 25.59 मीटर के प्रयास के साथ अंतिम स्थान पर रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.