ETV Bharat / sports

Thailand Open : सात्विक-अश्विनी ने किया बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में बनाई जगह - सात्विक-अश्विनी in थाईलैंड ओपन

सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी को हराकर थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Satwiksairaj, Ashwini
Satwiksairaj, Ashwini
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 2:05 PM IST

बैंकॉक : सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में शिकस्त दी.

गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने एक घंटे 15 मिनट तक मुकाबले में विश्व की नंबर छह जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद 18-21, 24-22, 22-20 से मुकाबला जीत कर अंतिम चार में जगह पक्की की.

सात्विक-अश्विनी
सात्विक-अश्विनी

विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी का सेमीफाइनल में सामना शीर्ष वरीय थाईलैंड के दचपॉल पुरावरपुकरोह तथा सपसिरि तेरतनचै और कोरिया की सुंग ह्यो को तथा हाये वोन इओम की जोड़ी के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा.

इससे पहले मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु और समीर वर्मा ने क्रमश: महिला और पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

सिंधु ने गुरुवार को मलेशिया की किसोना सेल्वाडेर को सीधे गेमों में मात दी. सिंधु ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-12 से सेल्वाडेर को मात दी.

बैंकॉक : सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में शिकस्त दी.

गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने एक घंटे 15 मिनट तक मुकाबले में विश्व की नंबर छह जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद 18-21, 24-22, 22-20 से मुकाबला जीत कर अंतिम चार में जगह पक्की की.

सात्विक-अश्विनी
सात्विक-अश्विनी

विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी का सेमीफाइनल में सामना शीर्ष वरीय थाईलैंड के दचपॉल पुरावरपुकरोह तथा सपसिरि तेरतनचै और कोरिया की सुंग ह्यो को तथा हाये वोन इओम की जोड़ी के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा.

इससे पहले मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु और समीर वर्मा ने क्रमश: महिला और पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

सिंधु ने गुरुवार को मलेशिया की किसोना सेल्वाडेर को सीधे गेमों में मात दी. सिंधु ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-12 से सेल्वाडेर को मात दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.