बैंकॉक : भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जारी थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
समीर ने गुरुवार को अपने दूसरे राउंड के मुकाबले में 39 मिनट में डेनमार्क के रेसमस गेमको को हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया. भारतीय खिलाड़ी ने गेमको 21-12, 21-9 से मात दी.
समीर ने अपना पहला गेम केवल 20 मिनट में ही जीत लिया जबकि दूसरे गेम को उन्होंने करीब इतने ही समय में अपने नाम किया.
क्वार्टर फाइनल में अब समीर का सामना दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंद्रेस एंटोनसन से होगा.
समीर ने अपने पहले दौर के मुकाबले में जी जिया को 18-21, 27-25, 21-19 से हराया था.
उन्होंने जीत के बाद कहा, "मैं जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त था. मैं अच्छी तैयारियों के साथ आया था. अगला मुकाबला डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन से होगा. मैं आत्मविश्वास से भरा हूं. देखते हैं क्या होता है. यह कड़ा मुकाबला होगा लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाऊंगा."
इसके अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी जर्मनी के मार्क लैम्फस और इसाबेल हेट्रिच को 22-20, 14-21, 21-16 से हराकर थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है.