बैंकॉक : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत चोट के कारण यहां जारी थाईलैंड ओपन के अपने दूसरे दौर के मुकाबले से हट गए हैं.
पुरुष एकल में मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज श्रीकांत को गुरुवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में आठवीं सीड मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ कोर्ट पर उतरना था, लेकिन श्रीकांत ने मुकाबले से पहले ही जिया को वॉकओवर दे दिया और मलेशियाई खिलाड़ी अगले दौर में पहुंच गए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने थाईलैंड ओपन के बाहर होने की खबर दी.
-
Very sad to let you all know that I have been advised to pull out of Thailand Open due to a calf muscle strain. I am hoping to be fit by next week for the next round of the Thailand leg. pic.twitter.com/jXTr4P25QF
— Kidambi Srikanth (@srikidambi) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Very sad to let you all know that I have been advised to pull out of Thailand Open due to a calf muscle strain. I am hoping to be fit by next week for the next round of the Thailand leg. pic.twitter.com/jXTr4P25QF
— Kidambi Srikanth (@srikidambi) January 14, 2021Very sad to let you all know that I have been advised to pull out of Thailand Open due to a calf muscle strain. I am hoping to be fit by next week for the next round of the Thailand leg. pic.twitter.com/jXTr4P25QF
— Kidambi Srikanth (@srikidambi) January 14, 2021
उन्होंने कहा, "आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मुझे मांसपेशियों में खिंचाव के कारण थाईलैंड ओपन से बाहर होने की सलाह दी गई है. मैं अगले हफ्ते होने वाले थाईलैंड लेग के अगले दौर तक फिट होने की उम्मीद कर रहा हूं."
श्रीकांत की असमय और दुर्भाग्यपूर्ण विदाई के बाद पुरुष एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है.
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने अपने टिवटर पर कहा है कि दाएं पैर की पिंडली में खिंचाव होने के कारण श्रीकांत अपने मुकाबले से हट गए हैं.
श्रीकांत ने बुधवार को अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन सौरभ वर्मा को हराया था. श्रीकांत ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-30 सौरभ को 21-12, 21-11 से पराजित करके दूसरे राउंड में प्रवेश किया था.
इससे पहले भारत के सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी थाईलैंड ओपन पुरुष युगल वर्ग के दूसरे राउंड के दौर में हार कर बाहर हो गए हैं. सात्विक-चिराग की जोड़ी को इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी ने 34 मिनट तक चले मैच में 21-1, 21-17 से मात दी.