ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : सैयद मोदी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत, सौरभ - सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट

भारत के पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और सौरभ वर्मा ने गुरुवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

Srikanth, Verma
Syed Modi International Championship
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 4:58 PM IST

लखनऊ : तीसरी सीड श्रीकांत ने बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में जारी पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में हमवतन और वर्ल्ड नंबर-23 पारुपल्ली कश्यप को 18-21, 22-20, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Srikanth
किदांबी श्रीकांत

पारुपल्ली कश्यप को हराया

वर्ल्ड नंबर-12 श्रीकांत ने एक घंटे सात मिनट में ये मुकाबला जीता. श्रीकांत ने इसके साथ ही कश्यप के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-2 का कर लिया है.

क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का सामना सातवीं सीड कोरिया के सोन वान हो से होगा, जिनके खिलाफ उनका 4-6 का रिकॉर्ड है. एक अन्य मुकाबले में सौरभ ने हमवतन अलप मिश्रा को सीधे गेमों में 21-11 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की। क्वार्टर फाइनल में सौरभ का सामना थाईलैंड के कुनलावुत विदिसर्न से होगा.

Verma
सौरभ वर्मा


साई प्रणीत, सेन हारकर हुए बाहर

इस बीच, चौथी सीड बी.साई प्रणीत, लक्ष्य सेन और अजय जयराम हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए. थाईलैंड के कुनलावुत विदिसर्न ने प्रणीत को 35 मिनट में 21-11 21-17 हराया. वहीं, सेन को कोरिया को सोन वान हो ने 14 मिनट में 21-14 21-17 से मात दी. चीन के झाओ जुंग पेन ने जयराम को 56 मिनट में 21-18 14-21 30-28 से हराया.

लखनऊ : तीसरी सीड श्रीकांत ने बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में जारी पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में हमवतन और वर्ल्ड नंबर-23 पारुपल्ली कश्यप को 18-21, 22-20, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Srikanth
किदांबी श्रीकांत

पारुपल्ली कश्यप को हराया

वर्ल्ड नंबर-12 श्रीकांत ने एक घंटे सात मिनट में ये मुकाबला जीता. श्रीकांत ने इसके साथ ही कश्यप के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-2 का कर लिया है.

क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का सामना सातवीं सीड कोरिया के सोन वान हो से होगा, जिनके खिलाफ उनका 4-6 का रिकॉर्ड है. एक अन्य मुकाबले में सौरभ ने हमवतन अलप मिश्रा को सीधे गेमों में 21-11 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की। क्वार्टर फाइनल में सौरभ का सामना थाईलैंड के कुनलावुत विदिसर्न से होगा.

Verma
सौरभ वर्मा


साई प्रणीत, सेन हारकर हुए बाहर

इस बीच, चौथी सीड बी.साई प्रणीत, लक्ष्य सेन और अजय जयराम हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए. थाईलैंड के कुनलावुत विदिसर्न ने प्रणीत को 35 मिनट में 21-11 21-17 हराया. वहीं, सेन को कोरिया को सोन वान हो ने 14 मिनट में 21-14 21-17 से मात दी. चीन के झाओ जुंग पेन ने जयराम को 56 मिनट में 21-18 14-21 30-28 से हराया.

Intro:Body:

भारत के पुरुष खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत और सौरभ वर्मा ने गुरुवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.



लखनऊ : तीसरी सीड श्रीकांत ने बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में जारी पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में हमवतन और वर्ल्ड नंबर-23 पारुपल्ली कश्यप को 18-21, 22-20, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.



वर्ल्ड नंबर-12 श्रीकांत ने एक घंटे सात मिनट में ये मुकाबला जीता. श्रीकांत ने इसके साथ ही कश्यप के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-2 का कर लिया है.



क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का सामना सातवीं सीड कोरिया के सोन वान हो से होगा, जिनके खिलाफ उनका 4-6 का रिकॉर्ड है. एक अन्य मुकाबले में सौरभ ने हमवतन अलप मिश्रा को सीधे गेमों में 21-11 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की। क्वार्टर फाइनल में सौरभ का सामना थाईलैंड के कुनलावुत विदिसर्न से होगा.



इस बीच, चौथी सीड बी.साई प्रणीत, लक्ष्य सेन और अजय जयराम हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए. थाईलैंड के कुनलावुत विदिसर्न ने प्रणीत को 35 मिनट में 21-11 21-17 हराया. वहीं, सेन को कोरिया को सोन वान हो ने 14 मिनट में 21-14 21-17 से मात दी. चीन के झाओ जुंग पेन ने जयराम को 56 मिनट में 21-18 14-21 30-28 से हराया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.