बासेल (स्विट्जरलैंड): भारत के पुरुष एकल खिलाड़ियों समीर वर्मा, एचएस प्रणय और किदाम्बी श्रीकांत ने भी क्रमश: 2018, 2016 और 2015 में यहां खिताब जीता था जबकि बी साई प्रणीत पिछले सत्र में उप विजेता रहे थे. ये चारों खिलाड़ी 140,000 डॉलर इनामी प्रतियोगिता में अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे. इस टूर्नामेंट से ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिताओं की बहाली भी होगी.
यहां के सेंट जैकबशेल स्थल पर ही ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने 2019 में विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था। यह कोविड-19 महामारी के व्यवधान से पहले उनका आखिरी खिताब था. दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधू पहले दौर में तुर्की की नेस्लीहान ईगिट से भिड़ेगी. यहां उनकी क्वार्टर फाइनल तक राह आसान लग रही है लेकिन अंतिम आठ में उनका मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त थाई खिलाड़ी बुसानन ओंगबामरंगफान से हो सकता है जिसे उन्होंने जनवरी में टोयोटा थाईलैंड ओपन में हराया था.
-
In the singles category, it is @Pvsindhu1 & @saiprneeth92 are almost qualified.@srikidambi stands closest in terms of the 3⃣rd name, who can go through. With #SwissOpen being the 1st Olympic Qualifier it will be important for players to collect as many ranking points as possible. pic.twitter.com/DU9b1tLZRH
— BAI Media (@BAI_Media) February 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In the singles category, it is @Pvsindhu1 & @saiprneeth92 are almost qualified.@srikidambi stands closest in terms of the 3⃣rd name, who can go through. With #SwissOpen being the 1st Olympic Qualifier it will be important for players to collect as many ranking points as possible. pic.twitter.com/DU9b1tLZRH
— BAI Media (@BAI_Media) February 28, 2021In the singles category, it is @Pvsindhu1 & @saiprneeth92 are almost qualified.@srikidambi stands closest in terms of the 3⃣rd name, who can go through. With #SwissOpen being the 1st Olympic Qualifier it will be important for players to collect as many ranking points as possible. pic.twitter.com/DU9b1tLZRH
— BAI Media (@BAI_Media) February 28, 2021
दो बार की पूर्व चैंपियन साइना भी सिंधू वाले हॉफ में ही है. सेमीफाइनल में ये दोनों भारतीय खिलाड़ी आमने-सामने हो सकती हैं. साइना को हालांकि इससे पहले कोरिया की छठी वरीयता प्राप्त सुंग जी ह्यून और डेनमार्क की चौथी वरीय मिया ब्लिचफेल्ट की चुनौती से पार पाना पड़ सकता है. लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना पहले दौर में थाईलैंड की पिटायापोर्न चाइवान से भिड़ेगी जो विश्व जूनियर चैंपियनशिप की पूर्व कांस्य पदक विजेता है.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ओर चिराग शेट्टी की विश्व में 10वें नंबर की पुरुष युगल जोड़ी पर सभी की निगाह लगी रहेगी. युगल के नये कोच मैथियास बो की निगरानी में एक महीने तक अभ्यास करने के बाद यह दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी. सात्विक और चिराग टोयोटा थाईलैंड ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे.
भारतीय जोड़ी का सामना पहले दौर में स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमले और मैथ्यू ग्रिमले से होगा. सात्विक और अश्विनी पोनप्पा से भी पिछले टूर्नामेंट में अंतिम चार में पहुंचने के कारण उम्मीदें बंधी है लेकिन उन्हें पहले दौर में ही इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विजाजा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.
पुरुष एकल में शुरू में समीर और श्रीकांत आमने सामने होंगे जबकि प्रणय अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड के मार्क कालिजोउ और सौरभ वर्मा स्विट्जरलैंड के क्रिस्टियन क्रिचमेयर के खिलाफ करेंगे.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: कोच विमल कुमार ने कहा, सिंधु, पुरुष युगल से ओलंपिक पदक जीतने की संभावना
अजय जयराम का सामना थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन से और पारुपल्लि कश्यप का स्पेन के पाब्लो एबियन से होगा. प्रणीत पहले दौर में इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन से भिड़ेंगे. चोट के कारण थाईलैंड की प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाने वाले लक्ष्य सेन भी इस टूर्नामेंट से वापसी करेंगे. उनका पहला मुकाबला थाईलैंड के तनोंगसाक सीनसोमबूनसुक से होगा.
प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी पहले दौर में इंग्लैंड के मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ का सामना करेगी. एमआर अर्जुन ओर ध्रुव कपिला की जोड़ी व्लादीमीर इवानोव और इवान सुजोनोव की सातवीं वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.