ETV Bharat / sports

श्रीकांत, कश्यप ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरुष एकल से हुए बाहर - ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी महिला युगल के मैच में थाईलैंड की बेनयापा ऐमसार्ड और नूनताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी को सीधे गेम में पराजित करने में सफल रही.

Sreekanth and kashyap ruled out of All England open badminton championship
Sreekanth and kashyap ruled out of All England open badminton championship
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:00 PM IST

बर्मिंघम: भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप बुधवार को प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरुष एकल में अपने-अपने शुरुआती दौर के मुकाबले हारकर बाहर हो गए.

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी हालांकि महिला युगल के मैच में थाईलैंड की बेनयापा ऐमसार्ड और नूनताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी को सीधे गेम में पराजित करने में सफल रही. भारतीय जोड़ी ने 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14 21-12 से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें- लगातार दो अर्धशतकों का कोहली को मिला फायदा, ICC Men’s T20I Rankings के टॉप-5 में पहुंचे

आठवें वरीय श्रीकांत को टूर्नामेंट के शुरुआती दिन आयरलैंड के गैर वरीयता प्राप्त एनगुयेन नहाट से 11-21 21-15 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.

ये मैच पूरे एक घंटे तक चला जिसमें आयरलैंड के खिलाड़ी ने दूसरा गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की.

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप को जापान के शीर्ष वरीय केंटो मोमोटा से 42 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21 20-22 से पराजय मिली.

बर्मिंघम: भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप बुधवार को प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरुष एकल में अपने-अपने शुरुआती दौर के मुकाबले हारकर बाहर हो गए.

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी हालांकि महिला युगल के मैच में थाईलैंड की बेनयापा ऐमसार्ड और नूनताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी को सीधे गेम में पराजित करने में सफल रही. भारतीय जोड़ी ने 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14 21-12 से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें- लगातार दो अर्धशतकों का कोहली को मिला फायदा, ICC Men’s T20I Rankings के टॉप-5 में पहुंचे

आठवें वरीय श्रीकांत को टूर्नामेंट के शुरुआती दिन आयरलैंड के गैर वरीयता प्राप्त एनगुयेन नहाट से 11-21 21-15 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.

ये मैच पूरे एक घंटे तक चला जिसमें आयरलैंड के खिलाड़ी ने दूसरा गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की.

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप को जापान के शीर्ष वरीय केंटो मोमोटा से 42 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21 20-22 से पराजय मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.