सिंगापुर: शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ अपना दूसरे दौर का मुकाबला जीतकर सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
छठी वरीयता प्राप्त सायना ने चोचुवोंग को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-16, 18-21, 21-19 से मात दी. सायना ने एक घंटे सात मिनट में यह मुकाबला जीता.
वर्ल्ड नंबर-9 सायना का वर्ल्ड नंबर-21 चोचुवोंग के खिलाफ छह मैचों में यह पांचवीं जीत है. क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना वर्ल्ड नंबर-3 और दूसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा, जिनके खिलाफ उनका 9-4 का रिकॉर्ड है.
इस बीच, पुरुष एकल में पारुपल्ली कश्यप अपने दूसरे दौर के मुकाबले में चौथी सीड चीन के चेन लोंग से एक मिनट के मुकाबले में 9-21, 21-15, 16-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
इससे पहले ओलम्पिक रजत पदक विजेता और चौथी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने 355,000 अमेरिकी डॉलर वाले इस टूनार्मेंट के दूसरे दौर में वल्र्ड नंबर-22 डेनमार्क की मिया ब्लिफेल्डट को सीधे गेम में 21-13, 21-19 से पराजित किया. क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीन की काई यानयान से होगा.