सिंगापुर: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने जारी सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी आगाज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया. सिंधु और साइना ने अपने-अपने पहले वर्ग के मुकाबलों में जीत दर्ज की.
चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल के मुकाबले में इंडोनेशिया की लैनी अलेसांद्रा मैनाकी को सीधे गेमों में मात दी. सिंधु ने 27 मिनट तक चले मुकाबले में मैनाकी को 21-9, 21-7 से हराया. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु का अगला मुकाबला डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होगा.
छठी वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की यूलिया योसेफिन सुसांतो को 21-16 और 21-11 से हराया. इसके अलावा पुरुष युगल मुकाबले में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को सिंगापुर की जोड़ी डैनी बाव क्रिसनांता और कीन हीन लोह ने 13-21, 17-21 से हराया.
वहीं मिक्सड डबल्स में भारत के सौरभ वर्मा और अनुष्का पारिख की जोड़ी पहले राउंड में ही हार कर बाहर हो गई.