ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन : भारत को बड़ा झटका, सिंधु , समीर वर्मा और बी.साई प्रणीत हुए बाहर - साई प्रणीत

पी.वी. सिंधु, समीर वर्मा और बी.साई प्रणीत की चुनौती ऑस्ट्रेलियन ओपन से समाप्त हो गई है.

Tennis
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 3:34 PM IST

सिडनी: भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, समीर वर्मा और बी.साई प्रणीत गुरुवार को यहां अपने-अपने वर्ग के मुकाबले हारकर आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए. वर्ल्ड नंबर-5 सिंधु को दूसरे दौर के मुकाबले में दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की नित्चाओन जिंदापोल ने बाहर किया.

पी.वी. सिंधु
पी.वी. सिंधु

वर्ल्ड नंबर-5 सिंधु को दूसरे दौर के मुकाबले में दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की नित्चाओन जिंदापोल के हाथों 19-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ी 49 मिनट में यह मुकाबला गवां बैठी.

पुरूष वर्ग में भी निराशा हाथ लगी

जिंदापोल ने इस जीत के साथ ही सिंधु के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-6 का कर लिया है. महिला एकल के अलावा पुरुष वर्ग में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा. छठी सीड समीर चीनी ताइपे के वांग जु वेई की चुनौती से पार नहीं पा सके. वेई ने तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में समीर को 21-16 7-21 21-13 से शिकस्त दी. वेई ने एक घंटे में यह मुकाबला जीता.

समीर वर्मा
समीर वर्मा

प्रणीत से किया हिसाब बराबर

वर्ल्ड नंबर-12 समीर और वर्ल्ड नंबर-32 वेई के बीच करियर का यह पहला मुकाबला था. इस बीच, प्रणीत भी दूसरी इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुस्का गिंटिंग के हाथों 23-25, 9-21 से मात खा गए. गिंटिंग ने 42 मिनट में प्रणीत को पराजित किया. वर्ल्ड नंबर-7 गिंटिंग ने इस जीत के बाद वर्ल्ड नंबर-24 प्रणीत के 2-2 का रिकॉर्ड कर लिया है.

बी.साई प्रणीत
बी.साई प्रणीत

पुरुष युगल में भी भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. दूसरी सीड चीन की लि जुनहुई और लियू यांचेन की जोड़ी ने सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी और चिराग सेट्टी को 35 मिनट में 21-19 21-18 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

प्रतियोगिता में अब पारुपल्ली कश्यप ही एकमात्र भारतीय चुनौती बचे हैं. कश्यप को आठवीं सीड और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डैन की चुनौती का सामना करनाा है.

सिडनी: भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, समीर वर्मा और बी.साई प्रणीत गुरुवार को यहां अपने-अपने वर्ग के मुकाबले हारकर आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए. वर्ल्ड नंबर-5 सिंधु को दूसरे दौर के मुकाबले में दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की नित्चाओन जिंदापोल ने बाहर किया.

पी.वी. सिंधु
पी.वी. सिंधु

वर्ल्ड नंबर-5 सिंधु को दूसरे दौर के मुकाबले में दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की नित्चाओन जिंदापोल के हाथों 19-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ी 49 मिनट में यह मुकाबला गवां बैठी.

पुरूष वर्ग में भी निराशा हाथ लगी

जिंदापोल ने इस जीत के साथ ही सिंधु के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-6 का कर लिया है. महिला एकल के अलावा पुरुष वर्ग में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा. छठी सीड समीर चीनी ताइपे के वांग जु वेई की चुनौती से पार नहीं पा सके. वेई ने तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में समीर को 21-16 7-21 21-13 से शिकस्त दी. वेई ने एक घंटे में यह मुकाबला जीता.

समीर वर्मा
समीर वर्मा

प्रणीत से किया हिसाब बराबर

वर्ल्ड नंबर-12 समीर और वर्ल्ड नंबर-32 वेई के बीच करियर का यह पहला मुकाबला था. इस बीच, प्रणीत भी दूसरी इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुस्का गिंटिंग के हाथों 23-25, 9-21 से मात खा गए. गिंटिंग ने 42 मिनट में प्रणीत को पराजित किया. वर्ल्ड नंबर-7 गिंटिंग ने इस जीत के बाद वर्ल्ड नंबर-24 प्रणीत के 2-2 का रिकॉर्ड कर लिया है.

बी.साई प्रणीत
बी.साई प्रणीत

पुरुष युगल में भी भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. दूसरी सीड चीन की लि जुनहुई और लियू यांचेन की जोड़ी ने सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी और चिराग सेट्टी को 35 मिनट में 21-19 21-18 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

प्रतियोगिता में अब पारुपल्ली कश्यप ही एकमात्र भारतीय चुनौती बचे हैं. कश्यप को आठवीं सीड और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डैन की चुनौती का सामना करनाा है.

Intro:Body:

summary : पी.वी. सिंधु, समीर वर्मा और बी.साई प्रणीत  की चुनौती ऑस्ट्रेलियन ओपन से समाप्त हो गई है.



सिडनी: भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, समीर वर्मा और बी.साई प्रणीत गुरुवार को यहां अपने-अपने वर्ग के मुकाबले हारकर आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए. वर्ल्ड नंबर-5 सिंधु को दूसरे दौर के मुकाबले में दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की नित्चाओन जिंदापोल ने बाहर किया.



वर्ल्ड नंबर-5 सिंधु को दूसरे दौर के मुकाबले में दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की नित्चाओन जिंदापोल के हाथों 19-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ी 49 मिनट में यह मुकाबला गवां बैठी.



पुरूष वर्ग में भी निराशा हाथ लगी



जिंदापोल ने इस जीत के साथ ही सिंधु के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-6 का कर लिया है. महिला एकल के अलावा पुरुष वर्ग में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा. छठी सीड समीर चीनी ताइपे के वांग जु वेई की चुनौती से पार नहीं पा सके. वेई ने तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में समीर को 21-16 7-21 21-13 से शिकस्त दी. वेई ने एक घंटे में यह मुकाबला जीता.



प्रणीत से किया हिसाब बराबर



वर्ल्ड नंबर-12 समीर और वर्ल्ड नंबर-32 वेई के बीच करियर का यह पहला मुकाबला था. इस बीच, प्रणीत भी दूसरी इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुस्का गिंटिंग के हाथों 23-25, 9-21 से मात खा गए. गिंटिंग ने 42 मिनट में प्रणीत को पराजित किया. वर्ल्ड नंबर-7 गिंटिंग ने इस जीत के बाद वर्ल्ड नंबर-24 प्रणीत के 2-2 का रिकॉर्ड कर लिया है.



पुरुष युगल में भी भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. दूसरी सीड चीन की लि जुनहुई और लियू यांचेन की जोड़ी ने सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी और चिराग सेट्टी को 35 मिनट में 21-19 21-18 से हराकर



टूर्नामेंट से बाहर कर दिया



प्रतियोगिता में अब पारुपल्ली कश्यप ही एकमात्र भारतीय चुनौती बचे हैं. कश्यप को आठवीं सीड और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डैन की चुनौती का सामना करनाा है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.