पोखारा : भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी सिक्की रेड्डी और मेघना जक्कामपुडी ने मंगलवार को दक्षिण एशियाई खेलों में महिला युगल वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
इन दोनों ने मालदीव की नीला अहमद नजीब और माइसा फाथुहुल्ला को 21-11, 21-10 से मात दे अंतिम-8 में प्रवेश किया.
वहीं, महिला एकल वर्ग में गायत्री गोपीचंद ने नेपाल की नांगजई तमंग को 21-9, 21-14 से परास्त कर क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया.
पुरुष एकल वर्ग में आर्यमन टंडन ने पाकिस्तान के अवैस जाहिद को 15-21, 21-14, 21-9 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा.
यह भी पढ़ें- एम्बाप्पे का सपना हुआ पूरा, 10 साल बाद ड्रोग्बा के साथ मिली सेल्फी
पुरुष युगल में भी भारत को सफलता हाथ लगी. कृष्णा प्रसाद गाराग और ध्रुव कपिला ने बांग्लादेश के शुवो खांडेकर और तुषार कृष्णा रॉय को 21-11, 21-13 से परास्त कर अगले दौर में जगह बनाई.