हैदराबाद : मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने रविवार को सिंगापुर के लोह कीन यियू को तीन गेमों तक चले मुकाबले में मात देकर हैदराबाद ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया.
सातवीं सीड सौरभ ने वर्ल्ड नंबर 44 यियू को 52 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में 21-13 14-21 21-16 से शिकस्त दी. इस साल मई में स्लोवेनिया अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले सौरभ पहली बार यियू के खिलाफ कोर्ट पर उतरे थे.
सौरभ ने शनिवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मलयेशिया के सिकंदर जुल्करनैन को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-16 से शिकस्त दी थी.
नेशनल बैडमिंटन चैंपियन सौरभ वर्मा ने जीता हैदराबाद ओपन - SAURABH VERMA
राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियन सौरभ वर्मा ने लोह कीन यियू को हरा कर हैदराबाद ओपन का खिताब जीत लिया है.
हैदराबाद : मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने रविवार को सिंगापुर के लोह कीन यियू को तीन गेमों तक चले मुकाबले में मात देकर हैदराबाद ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया.
सातवीं सीड सौरभ ने वर्ल्ड नंबर 44 यियू को 52 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में 21-13 14-21 21-16 से शिकस्त दी. इस साल मई में स्लोवेनिया अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले सौरभ पहली बार यियू के खिलाफ कोर्ट पर उतरे थे.
सौरभ ने शनिवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मलयेशिया के सिकंदर जुल्करनैन को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-16 से शिकस्त दी थी.
नेशनल बैडमिंटन चैंपियन सौरभ वर्मा ने जीता हैदराबाद ओपन
हैदराबाद : मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने रविवार को सिंगापुर के लोह कीन यियू को तीन गेमों तक चले मुकाबले में मात देकर हैदराबाद ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया.
सातवीं सीड सौरभ ने वर्ल्ड नंबर 44 यियू को 52 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में 21-13 14-21 21-16 से शिकस्त दी. इस साल मई में स्लोवेनिया अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले सौरभ पहली बार यियू के खिलाफ कोर्ट पर उतरे थे.
सौरभ ने शनिवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मलयेशिया के सिकंदर जुल्करनैन को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-16 से शिकस्त दी थी.
इस बीच, भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष वरीय महिला युगल जोड़ी को फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी बाएक हा ना और जंग क्यूंग युन की कोरियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा.
अश्विनी और सिक्की की शीर्ष वरीय महिला युगल जोड़ी को बाएक हा ना और जंग क्यूंग युन की कोरियाई जोड़ी ने 21-17, 21-17 से मात दी.
Conclusion: