ETV Bharat / sports

मलेशिया ओपन : भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका, सायना पहले ही दौर में बाहर - श्रीकांत

सायना नेहवाल मलेशिया ओपन के पहले ही दौर में बाहर. सायना को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के हाथों 22-20,15-21,10-21 से हार का सामना करना पड़ा.

saina nehwal
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 7:21 PM IST

कुआलालम्पुर: आठवीं सीड सायना को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के हाथों 22-20,15-21,10-21 से हार का सामना करना पड़ा. चोचुवोंग ने 54 मिनट तक चले मुकाबले में इस टूर्नामेंट में चार बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सायना को शिकस्त दी. इस जीत के बाद थाई खिलाड़ी ने सायना के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 1-4 का कर लिया है.

सायना ने इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स और नेशनल चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के अलावा आल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनपल में भी जगह बनाई थी. चोट के कारण वह इंडिया ओपन में नहीं खेल पाई थी. लेकिन वह यहां पहले ही दौर में बाहर हो गई.

सिंधु और श्रीकांत दूसरे दौर में

पी.वी सिंधु
पी.वी सिंधु


इससे पहले ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि एचएस प्रणॉय पहले ही दौर में बाहर हो गए.

पांचवीं सीड सिंधु ने बुधवार को महिला एकल के पहले दौर में जापान की आया ओहोरी को 22-20, 21-12 से हराया. वल्र्ड नंबर-6 सिंधु ने इसके साथ ही ओहोरी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-0 कर लिया है.

पिछले साल सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली सिंधु ने 38 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया.

पुरुष एकल में आठवीं सीड श्रीकांत ने अपने पहले दौर में इंडोनेशिया के एहसान मौलाना मुस्तफा को 38 मिनट में 21-18, 21-16 से मात दी.वल्र्ड नंबर-7 श्रीकांत ने वल्र्ड नंबर-41 मुस्तफा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है. श्रीकांत ने 2017 में सिंगापुर ओपन में मुस्तफा को 18-21, 21-19, 22-20 से हराया था.

श्रीकांत
श्रीकांत

अगले दौर में श्रीकांत का सामना थाईलैंड के खोसित फेत्परादब से होगा, जिन्होंने अपने पहले दौर के मुकाबले में कोरिया के ली डोंग केयून को 50 मिनट में 21-15, 21-13 से हराया. श्रीकांत और खोसित पहली बार आमने-सामने होंगे.

एच.एस. प्रणॉय हुए बाहर

एच.एस. प्रणॉय
एच.एस. प्रणॉय


एच.एस. प्रणॉय को अपने पहले दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.थाईलैंड के शिथीकॉम थामसिन ने पुरुष एकल के पहले दौर में तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रणॉय को 12-21, 21-16, 21-14 से मात दी. वल्र्ड नंबर-34 थाई खिलाड़ी ने 56 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया.

कुआलालम्पुर: आठवीं सीड सायना को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के हाथों 22-20,15-21,10-21 से हार का सामना करना पड़ा. चोचुवोंग ने 54 मिनट तक चले मुकाबले में इस टूर्नामेंट में चार बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सायना को शिकस्त दी. इस जीत के बाद थाई खिलाड़ी ने सायना के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 1-4 का कर लिया है.

सायना ने इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स और नेशनल चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के अलावा आल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनपल में भी जगह बनाई थी. चोट के कारण वह इंडिया ओपन में नहीं खेल पाई थी. लेकिन वह यहां पहले ही दौर में बाहर हो गई.

सिंधु और श्रीकांत दूसरे दौर में

पी.वी सिंधु
पी.वी सिंधु


इससे पहले ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि एचएस प्रणॉय पहले ही दौर में बाहर हो गए.

पांचवीं सीड सिंधु ने बुधवार को महिला एकल के पहले दौर में जापान की आया ओहोरी को 22-20, 21-12 से हराया. वल्र्ड नंबर-6 सिंधु ने इसके साथ ही ओहोरी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-0 कर लिया है.

पिछले साल सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली सिंधु ने 38 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया.

पुरुष एकल में आठवीं सीड श्रीकांत ने अपने पहले दौर में इंडोनेशिया के एहसान मौलाना मुस्तफा को 38 मिनट में 21-18, 21-16 से मात दी.वल्र्ड नंबर-7 श्रीकांत ने वल्र्ड नंबर-41 मुस्तफा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है. श्रीकांत ने 2017 में सिंगापुर ओपन में मुस्तफा को 18-21, 21-19, 22-20 से हराया था.

श्रीकांत
श्रीकांत

अगले दौर में श्रीकांत का सामना थाईलैंड के खोसित फेत्परादब से होगा, जिन्होंने अपने पहले दौर के मुकाबले में कोरिया के ली डोंग केयून को 50 मिनट में 21-15, 21-13 से हराया. श्रीकांत और खोसित पहली बार आमने-सामने होंगे.

एच.एस. प्रणॉय हुए बाहर

एच.एस. प्रणॉय
एच.एस. प्रणॉय


एच.एस. प्रणॉय को अपने पहले दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.थाईलैंड के शिथीकॉम थामसिन ने पुरुष एकल के पहले दौर में तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रणॉय को 12-21, 21-16, 21-14 से मात दी. वल्र्ड नंबर-34 थाई खिलाड़ी ने 56 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया.
Intro:Body:

कुआलालम्पुर: आठवीं सीड सायना को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के हाथों 22-20,15-21,10-21 से हार का सामना करना पड़ा. चोचुवोंग ने 54 मिनट तक चले मुकाबले में इस टूर्नामेंट में चार बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सायना को शिकस्त दी. इस जीत के बाद थाई खिलाड़ी ने सायना के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 1-4 का कर लिया है.



सायना ने इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स और नेशनल चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के अलावा आल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनपल में भी जगह बनाई थी. चोट के कारण वह इंडिया ओपन में नहीं खेल पाई थी. लेकिन वह यहां पहले ही दौर में बाहर हो गई.



सिंधु और श्रीकांत दूसरे दौर में

इससे पहले ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि एचएस प्रणॉय पहले ही दौर में बाहर हो गए.



पांचवीं सीड सिंधु ने बुधवार को महिला एकल के पहले दौर में जापान की आया ओहोरी को 22-20, 21-12 से हराया. वल्र्ड नंबर-6 सिंधु ने इसके साथ ही ओहोरी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-0 कर लिया है.



पिछले साल सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली सिंधु ने 38 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया.



पुरुष एकल में आठवीं सीड श्रीकांत ने अपने पहले दौर में इंडोनेशिया के एहसान मौलाना मुस्तफा को 38 मिनट में 21-18, 21-16 से मात दी.वल्र्ड नंबर-7 श्रीकांत ने वल्र्ड नंबर-41 मुस्तफा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है. श्रीकांत ने 2017 में सिंगापुर ओपन में मुस्तफा को 18-21, 21-19, 22-20 से हराया था.



अगले दौर में श्रीकांत का सामना थाईलैंड के खोसित फेत्परादब से होगा, जिन्होंने अपने पहले दौर के मुकाबले में कोरिया के ली डोंग केयून को 50 मिनट में 21-15, 21-13 से हराया. श्रीकांत और खोसित पहली बार आमने-सामने होंगे.



एच.एस. प्रणॉय हुए बाहर

एच.एस. प्रणॉय को अपने पहले दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.थाईलैंड के शिथीकॉम थामसिन ने पुरुष एकल के पहले दौर में तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रणॉय को 12-21, 21-16, 21-14 से मात दी. वल्र्ड नंबर-34 थाई खिलाड़ी ने 56 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.